Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर मेकअप कैसे करें? 10 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा लुक तो हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

Karwa Chauth 2024 Makeup Tips: आज करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत कर रही हैं। आज शाम की पूजा के लिए ही महिलाएं सोलह श्रृंगार करके सजेंगी। अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, लेकिन आपको मेकअप करना नहीं आता तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां हम आपको करवा चौथ पर कैसे मेकअप करना है, ये बताएंगे।

How To Do Makeup On Karwa Chauth 2024

Karwa Chauth 2024 Makeup Tips: आज सुहागिन महिलाओं के सजने-संवरने का दिन है। जी हां, आज करवा चौथ है। इस दिन महिलाएं सिर से पैर तक सोलह श्रृंगार में नजर आती हैं। करवा चौथ की साड़ी से लेकर जूलरी और मेकअप तक सब स्पेशल होता है। शादीशुदा महिलाओं का मेकअप तो उनके लुक में जान डाल देता है। अगर आप करवा चौथ कर रही हैं, लेकिन मेकअप लुक को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी मदद के लिए हैं न। आज हम आपको न सिर्फ करवा चौथ के दिन मेकअप करना बताएंगे बल्कि कुछ स्पेशल टिप्स भी दे रहे हैं।

Karwa Chauth 2024 Makeup Tips In Hindi / How To Do HD Makeup / Makeup Looks For Karwa Chauth -

सबसे पहले लगाएं प्राइमर

मेकअप करने का सबसे पहला स्टेप है कि चेहरे को अच्छी तरह धो लें और साफ करके सुखा लें। फिर अपने फेस पर प्राइमर लगाएं। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। आंखों के आसपास और डार्क सर्कल को हटाने के लिए कंसीलर स्टिक का उपयोग जरूर करें।

फिर फाउंडेशन लगाएं

दूसरा स्टेप फाउंडेशन का है। प्राइमर करने के बाद आप चेहरे पर अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन अप्लाई करें। इससे स्किन को ग्लॉसी और स्मूद लुक मिलेगा। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी त्वचा रुखी है, तो मॉयस्चराइजर रिच फाउंडेशन लगाएं।

End Of Feed