Karwa Chauth Makeup Tips: नहीं हटेगी पिया जी की नजर, करवा चौथ पर कुछ ऐसे करें अपना श्रृंगार, चांद सी सुंदरता देख सब करेंगे तारीफ

Karwa Chauth Makeup Tips: सालभर शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ का इंतजार करती हैं। इस खास दिन पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं। इस खास दिन पर 16 श्रृंगार का खास महत्व है। आज हम आपको करवा चौथ स्पेशल मेकअप टिप्स दे रहे हैं, जिसकी मदद से आप करवा चौथ पर चांद से भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी और पतिदेव भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

How To Get Ready On Karwachauth 2024
Karwa Chauth Makeup Tips: सुहागिनों के लिए करवा चौथ का दिन बेहद खास होता है। पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। करवा चौथ के दिन पूरे दिन महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए उपवास रखती हैं और फिर शाम में पति के हाथों से ही इस व्रत को तोड़ती हैं। इस दिन न सिर्फ उपवास और पूजा-पाठ ही नहीं 16 श्रृंगार भी किया जाता है। महिलाएं अपनी मांग में पति के नाम का सिंदूर लगाकर बेहद खूबसूरत श्रृंगार करती हैं। जब आपके पति आपको लाल साड़ी, सिंदूर और श्रृंगार में देखते हैं तो वो भी एकटक निहारे बिना नहीं रह पाएंगे। अगर आपकी इसी साल शादी हुई है और आप पहली बार करवा चौथ रख रही हैं, वहीं आपको मेकअप करना नहीं आता तो ये खबर आपकी सारी परेशानी दूर कर देगा। आज हम खास आपके लिए करवा चौथ पर तैयार होने का तरीका और मेकअप टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अप्सरा से भी ज्यादा हसीन नजर आएंगी। आपकी सुंदरता हर किसी को तारीफ करने पर मजबूर कर देगी।

करवा चौथ पर इन आसान तरीकों से करें मेकअप-

1) करवा चौथ बरसात के महीने में आता है। इस मौसम में हमारी स्किन ज्यादातर ऑयली और चिपचिपी रहती है। इसलिए मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को साफ करना बिल्कुल न भूलें। इसके लिए आप कोई भी कंपनी का फेस क्लींजर या फेसवॉश इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो नैचुरल तरीका यानी दूध से भी स्किन क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कप में थोड़ा दूध लें और फिर कॉटन से उसे चेहरे पर लगाएं। उसके बाद इसे साफ करें।
2) चेहरा साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है। चेहरे की स्किन हाइड्रेट रहेगी तो मेकअप भी फ्लॉलेस दिखेगा। इसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगाएं।
End Of Feed