Alta Designs For Karwachauth 2024: करवाचौथ पर मेहंदी नहीं महावर से सजाएं अपने पैर, देखें आलता लगाने का सबसे खूबसूरत तरीका

Alta Designs For Karwachauth 2024: आलता को सुहागिनों के सुहाग की निशानी माना जाता है। करवाचौथ के मौके पर तो आलता लगाने ही चाहिए। मेहंदी की जगह आलता लगाना बेस्ट रहता है। आलता को कई लोग महावर भी कहते हैं। आज हम आपके लिए आलता लगाने का आसान तरीका और खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं।

Alta Or Mahavar Designs For Karwachauth 2024

Alta Or Mahavar Designs For Karwachauth 2024

Alta Designs For Karwachauth 2024: किसी भी तीज-त्योहार में महिलाएं सजना संवरना खूब पसंद करती हैं। श्रृंगार में कई तरह के प्रोडक्ट्स शामिल हैं। आलता भी उनमें से एक है। आलता मेहंदी की तरह ही पैरों में लगाया जाता है। कुछ जगहों पर इसे महावर भी कहते हैं। आलता एक ट्रेडिशनल रंग है, जिसे पैरों में लगाना शुभ माना जाता है। उत्तर भारत में तो ये सुहाग की निशानी मानी जाती है, जो हर शुभ दिन पर लगानी जरूरी होती है। ऐसा ही एक शुभ दिन करवाचौथ का है, जो 20 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। अगर आप भी करवाचौथ पर अपने पैरों में आलता लगाना चाहती हैं तो आज हम आपको आलता लगाने का तरीका वो भी खूबसूरत डिजाइन्स के साथ बता रहे हैं।

Karwa Chauth Special Easy Alta Designs / Mahavar Designs For Leg Photo-

करवाचौथ पर मेहंदी से ज्यादा ऐसे नए आलता के डिजाइन अच्छे लगते हैं। इन डिजाइन्स को बनाने में 2 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा। ऐसे डिजाइन को बनाते हुए आप चाहें तो आसपास बिंदी या फूल वाले डिजाइन बना सकती हैं।

महावर का ये जरा नया डिजाइन है। इयरबड्स की मदद से आप ऐसे घुमावदार डिजाइन बना सकती हैं। ऐसे डिजाइन बनाकर जब आप पायल पहनती हैं तो आपके पैरों की खूबसूरती हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खिंचती है।

फूल बाल में हो, हाथ में या पैरों में..खूबसूरत ही लगते हैं। आलता के भी फ्लोरल डिजाइन ऐसे ही हैं, जो आपके पैरों में कमाल लगते हैं। ऐसे आलता को आप रूई या इयरबड्स की मदद से आसानी से लगा सकती हैं। फ्लोरल डिजाइन बनाना मुश्किल नहीं होता, बस आपको ध्यान रखना है कि ये एक ही साइज में हों।

मोर डिजाइन वाले आलता का आजकल खूब फैशन चला है। करवाचौथ के साथ मौके पर आपको इस आलता के डिजाइन को जरूर ट्राई करना चाहिए। ये दिखने में खूबसूरत और लगाने में आसान भी हैं।

डॉट वाले आलता डिजाइन आपके पैर में बड़े खूबसूरत नजर आने वाले हैं। ऐसे डिजाइन को लगाने से पहले आपको बस एक इयरबड लेना है और उसकी मदद से छोटे से लेकर बड़े तक डॉट बनाने हैं।

अगर आपको भरे-भरे पैर वाले आलता लगाना पसंद है तो आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके पैर को काफी ट्रेडिशनल और एलिगेंट दिखाएगा। हालांकि, आलता के ये डिजाइन बड़े पैरों पर ज्यादा अच्छे लगते हैं क्योंकि इन्हें लगाकर पैर जरा छोटे भी दिखते हैं। आप इस डिजाइन को फ्लोरल बिंदी के साथ पेयर कर सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited