Arabic Mehndi designs for Karva Chauth: गोरे गोरे हाथों में खूब सजेंगी अरेबिक स्टाइल की मेहंदी, देखें करवा चौथ स्पेशल मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स
Mehndi designs for Karwa Chauth 2023 (करवा चौथ की मेहंदी डिजाइन लेटेस्ट): करवा चौथ 2023 के मौके पर हाथों में रचाएं लाल लाल मेहंदी, देखें करवा चौथ स्पेशल मेहंदी के लेटेस्ट और बहुत ही सिंपल सुंदर डिजाइन्स। जो बिगिनर्स भी करवा चौथ पर बड़ी आसानी से लगा सकते हैं, ये रही करवा चौथ की मेहंदी के अरेबिक से लेकर भरवा मांडला तक की शानदार डिजाइन्स। देखें मेहंदी काेन कैसे पकड़े, मेहंदी की सिंपल डिजाइन
Karwa chauth details arabic best mehndi designs simple mehndi design for karwa chauth beautiful mehndi design for legs hands
Karva Chauth 2023 Latest Mehndi designs: करवा चौथ के खास मौके पर गोरे गोरे हाथों में पिया जी के नाम की मेहंदी रचाना तो बनता ही है.. बेशक ही कोई भी शुभ अवसर पर मेहंदी की महक और खुशियों का माहौल कितना प्यारा लगता है। तो करवा चौथ की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए हसीन सी लाल लाल साड़ी-लहंगे के साथ चांद रात पर ये मेहंदी जरूर लगवाएं। देखें लेटेस्ट करवा चौथ स्पेशल मेहंदी के डिजाइन्स, जिन्हें आप आसानी से करवा चौथ पर बनाकर त्योहार का मजा दुगना कर सकती हैं।
Karva Chauth mehndi designs latest simple
Karwa Chauth Mehndi designs
करवा चौथ पर एलिगेंट सी अरेबिक भरवा स्टाइल की मेहंदी रचानी है, तो आप ये वाली स्टाइल की मेहंदी झटपट लगा सकती हैं। मोर के डिजाइन वाली ये मेंहदी आपकी करवा चौथ की साड़ी-लहंगे संग खूब खिलेगी।
Arabic Mehndi designs for karwa chauth
क्लासी स्टाइल की मेहंदी रचानी है, तो फिर ये वाला स्टाइल चुन सकती हैं। करवा चौथ पर यंग गर्ल्स के लिए ऐसी मेहंदी एकदम ही गजब रहेगी। आप ऐसी
शानदार शाही स्टाइल की मेहंदी का डिजाइन पैरों में भी बनवा सकती हैं।
Karwa Chauth ki mehndi
बहुत ही ज्यादा प्यारी मेहंदी रचवाना चाह रही हैं, तो फिर ये मांडला स्टाइल वाली मेहंदी भी ट्राई की जा सकती है। आप ये बारीक वाली मेहंदी में अपनी पसंद का फूल भी बनवा सकती हैं और इसके साथ पति का नाम या हैप्पी करवा चौथ लिखवा सकती हैं।
Karwa chauth simple mehndi
अरेबिक स्टाइल की कोई करवा चौथ स्पेशल मेहंदी तलाश रही हैं, तो ये चांद को निहारती सुहागिन वाली मेहंदी भी ट्राई की जा सकती है।
Karwa chauth latest mehndi
मोर, चांद और करवा चौथ की रात का आलम बताती ये मेहंदी भी सुहागिनों के हाथों में खूब सजेगी। बेशक ही करवा चौथ पर आपको इन मेहंदी के डिजाइन्स में से अपनी पसंद की मेहंदी का डिजाइन चुनकर अभी ही हाथों में रचा लेनी चाहिए। बेशक ही करवा चौथ पर पिया जी चांद के साथ आपके नूर को और लाल लाल मेहंदी वाली हथेलियों को देख दिल हार बैठेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited