Karwachauth 2024 Thali Designs: घूंघरू से गोटापट्टी तक, बाजार में बिक रही एक से बढ़कर एक 'बाया', देखें करवाचौथ की थाली के लेटेस्ट डिजाइन्स

Karwachauth 2024 Thali Designs: सुहागिनों का फेवरेट फेस्टिवल करवाचौथ आ रहा है। 20 अक्टूबर को देशभर में करवाचौथ मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपनी थाली सजाकर चांद की पूजा करती हैं। इस थाली को बाया भी कहा जाता है। अगर आपने अभी तक करवाचौथ की थाली नहीं खरीदी है तो आज हम आपको करवाचौथ की थाली के सबसे प्यारे डिजाइन्स दिखा रहे हैं।

Karwa Chauth 2024 Thali Set Designs photo

Karwachauth 2024 Thali Designs: पति-पत्नी का रिश्ता खास होता है। पति की सलामती और खुशहाली के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती। करवाचौथ का दिन इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। श्रृंगार कर अपनी करवा चौथ की थाली को भी सबसे सुंदर तरीके से सजाती हैं। करवा चौथ पर सजी थाली का बहुत महत्व होता है। पूजा के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस थाली को बाया भी कह जाता है। बाया में सिन्दूर, रोली, जल और सूखे मेवे रहते हैं। थाली पर मिट्टी के दीये, तरह-तरह की मिठाइयां सजाकर रखी जाती हैं। अगर आपने अभीतक अपनी बाया नहीं खरीदी है तो यहां हम करवाचौथ की थाली के ताफी सुंदर सुंदर डिजाइन्स लेकर आए हैं।

Karwachauth Thali Set Design Photo / Karwa Chauth Baya Designs And Decoration-

pearl thali set for karwachauth

पर्ल यानी मोती से सजी करवाचौथ की थाली आपके हाथों में काफी सुंदर लगेगी। वैसे भी मोती किसी भी चीज की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। आप सफेद ही नहीं रंग-बिरंगी मोती वाली थाली भी खरीद सकती हैं।

multicolour stone thali set for karwa chauth

अगर आप मल्टीकलर सूट या साड़ी पहनने वाली हैं तो आपकी थाली भी रंग बिरंगी ही होनी चाहिए। आप इस तरह की स्टोन लगी मल्टीकलर थाली बाजार से खरीद सकती हैं। अगर ये आपको बाजार में न मिले तो इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है।

End Of Feed