Karwachauth 2024 Thali Designs: घूंघरू से गोटापट्टी तक, बाजार में बिक रही एक से बढ़कर एक 'बाया', देखें करवाचौथ की थाली के लेटेस्ट डिजाइन्स
Karwachauth 2024 Thali Designs: सुहागिनों का फेवरेट फेस्टिवल करवाचौथ आ रहा है। 20 अक्टूबर को देशभर में करवाचौथ मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपनी थाली सजाकर चांद की पूजा करती हैं। इस थाली को बाया भी कहा जाता है। अगर आपने अभी तक करवाचौथ की थाली नहीं खरीदी है तो आज हम आपको करवाचौथ की थाली के सबसे प्यारे डिजाइन्स दिखा रहे हैं।
Karwa Chauth 2024 Thali Set Designs photo
Karwachauth 2024 Thali Designs: पति-पत्नी का रिश्ता खास होता है। पति की सलामती और खुशहाली के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती। करवाचौथ का दिन इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। श्रृंगार कर अपनी करवा चौथ की थाली को भी सबसे सुंदर तरीके से सजाती हैं। करवा चौथ पर सजी थाली का बहुत महत्व होता है। पूजा के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस थाली को बाया भी कह जाता है। बाया में सिन्दूर, रोली, जल और सूखे मेवे रहते हैं। थाली पर मिट्टी के दीये, तरह-तरह की मिठाइयां सजाकर रखी जाती हैं। अगर आपने अभीतक अपनी बाया नहीं खरीदी है तो यहां हम करवाचौथ की थाली के ताफी सुंदर सुंदर डिजाइन्स लेकर आए हैं।
Karwachauth Thali Set Design Photo / Karwa Chauth Baya Designs And Decoration-
pearl thali set for karwachauth
पर्ल यानी मोती से सजी करवाचौथ की थाली आपके हाथों में काफी सुंदर लगेगी। वैसे भी मोती किसी भी चीज की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। आप सफेद ही नहीं रंग-बिरंगी मोती वाली थाली भी खरीद सकती हैं।
multicolour stone thali set for karwa chauth
अगर आप मल्टीकलर सूट या साड़ी पहनने वाली हैं तो आपकी थाली भी रंग बिरंगी ही होनी चाहिए। आप इस तरह की स्टोन लगी मल्टीकलर थाली बाजार से खरीद सकती हैं। अगर ये आपको बाजार में न मिले तो इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है।
gota patti thali set for karwachauth 2024
गोटा पट्टी भी भला किसे पसंद नहीं आती। सूट-साड़ी ही नहीं थाली पर भी गोटा लगाकर उसे सुंदर बनाया जा सकता है। इस तरह का नया डिजाइन ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए।
handmade karwachauth thali decoration
अगर आप अपनी थाली को अपने हाथों से सजाना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करने हैं बस एक जालीदार कपड़े पर कड़ाई करनी है और इसे थाली पर चिपकाना है।
karwachauth thali set with photo
फोटो वाली थाली और छन्नी का इन दिनों काफी ट्रेंड चल रहा है। करवाचौथ के लिए आप ऐसी थाली खरीद सकती हैं, जिसे अपनी पिया जी और अपनी तस्वीर से कस्टमाइज कराया जा सकता है। ये दिखने में भी खूब प्यारा लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited