Kheer recipe for Raksha Bandhan: राखी पर खीर खिलाकर भैया का मुंह करें मीठा, देखें खीर बनाने की आसान रेसिपी

Kheer recipe in hindi (खीर बनाने की विधि): रक्षा बंधन के त्योहार की धूम चारों तरफ जोरों शोरों पर है, अगर आप भी इस राखी को और स्पेशल बनाना चाहते हैं। तो भाई के लिए अपने हाथों से मीठी खीर जरूर तैयार करें। देखें घर पर दुकान जैसी खीर बनाने की विधि लिखी हुई और चावल की खीर की पूरी सामग्री, जिसे फॉलों कर झटपट स्वादिष्ट खीर तैयार होगी।

Kheer recipe easy in hindi for raksha bandhan rice kheer chawal ki kheer banane ki recipe

Rice Kheer recipe for Raksha Bandhan: तीज त्योहारों की खुशियां चारों तरफ छाई हुई है। भाई-बहन के बीच के स्नेह भरे बंधन का जश्न मनाने वाला रक्षा बंधन का त्योहार भी बस आ ही गया है। अगर आप भी इस राखी अपने भाई के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। तो खुद से उनके लिए कुछ पकाने से बेहतर क्या हो सकता है। देखें राखी स्पेशल लजीज चावल की खीर बनाने की विधि लिखी हुई, जिसे फॉलों कर आप घर पर ही बाहर जैसी स्वादिष्ट मिठाई बना लेंगे। देखें खीर की सामग्री से लेकर चावल की खीर बनाने तक की पूरी रेसिपी।

Chawal Ki Kheer ki recipe in hindi

बताई गई रेसिपी को फॉलो कर आप मात्र 30 मिनट के अंदर अंदर करीब 4 लोगों के लिए स्वादिष्ट खीर बना लेंगे। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खीर की सामग्री की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं।
End Of Feed