Kiara Advani's Ragi roti recipe: खाने में ये खास रोटी खाती हैं कियारा आडवाणी, पतली कमरियां के लिए आप भी ट्राई करें ये रेसिपी

Ragi roti recipe in hindi (रोटी की रेसिपी): लंच में सब्जी संग कुछ बेहतरीन खाने का मन है, लेकिन गेंहू की रोटी बनाने की इच्छा नहीं है। तो ऐसे में कियारा आडवाणी की फेवरेट रागी के आटे वाली रोटी बनाने का प्लान एकदम जबरदस्त होता है। देखें लो केलोरी और गजब स्वाद वाली रागी रोटी की रेसिपी।

Kiara advani ragi roti recipe in hindi nachni roti weight loss chapati how to make gol ragi roti tortilla

Kiara Advani's favorite ragi roti recipe in hindi (रागी रोटी कैसे बनाएं): लंच में सब्जी और दाल तो बना ली है, लेकिन बोरिंग सी गेंहू के आटे की रोटी बनाने का मन नहीं है। तो ऐसे में आप भी लजीज और हेल्दी रागी के आटे (Ragi roti recipe) वाली रोटी बनाकर लंच का स्वाद दुगना कर सकते हैं। जो कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी बड़े ही चाव से खातीं हैं, वहीं अगर आपको पतली कमरियां भी मेन्टेन करके रखनी है, तो फिर तो ये वाली खास रोटी आपको बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगेगी। देखें कियारा स्पेशल (recipe in hindi) रागी की गोल गोल रोटी बनाने की आसान रेसिपी -

Ragi roti nachni roti hindi recipe kiara advani

सामग्री Ingredients

  • आधा कप रागी का यानी की नाचनी का आटा
  • आधा चम्मच देसी घी
  • नमक
  • पानी

How to make Ragi roti

  • रागी के आटे की रोटी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरे में आटे को अच्छे से गूंथ लेना होगा।
  • रागी की रोटी बनानी है, तो आटे को आपको गेंहू की तरह नहीं बल्कि थोड़े अलग तरीके से गूंथना होगा।
  • सबसे पहले आपको गहरे तले की परात लेनी होगी और उसमें रागी का आटा, गरम पानी मिलाकर हल्का गूंथना होगा।
  • ध्यान रखें कि आपको आटा नरम ही रखना है, आप आटा गूंथते वक्त ही घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आटा नरम नरम गूंथ लेने के बाद आपको एक नॉन स्टिक पैन लेना होगा, और रागी के आटे की छोटी छोटी लोई बना लेनी होगी।
  • फिर हल्के हाथ से लोई को आटा लगा लगाकर गोल गोल बेल लें, नॉन स्टिक तवे पर रोटी को मध्यम आंच पर पका लें।
  • ध्यान रखें की ये रोटी जल्दी जल सकती है, इसलिए थोड़ी फूलने पर पलट लें और बस आपकी लजीज रोटियां तैयार हैं।
रागी की रोटी तैयार होने के बाद आप उन्हें घर के देसी घी से चूपडकर, दाल सब्जी संग सर्व कर खाने का मजा दुगना कर सकते हैं। रागी की रोटी के साथ चटनी भी काफी अच्छी लगती है। बेशक ही आपको भी कियारा आडवाणी की तरह ही ये लो केलोरी वाली रोटी आपको ट्राई करनी ही चाहिए।
End Of Feed