Christmas Day 2022 : इस बार बच्चों के लिए ऐसे बनाएं क्रिसमस को खास, पार्टी में इस स्नैक्स को करें शामिल

Christmas Party 2022: क्रिसमस में बच्चे पार्टी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। अगर आप अपने बच्चों की पार्टी को थोड़ा अलग बनाना चाहते हैं तो उन्हें इन हेल्दी स्नैक्स को शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्रिसमस के लिए बच्चों के लिए स्वादिष्ट स्नैक-

healthy christmas snacks.

क्रिसमस पार्टी में बच्चों के लिए बनाएं ये खास स्नैक्स

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कॉर्न कटलेट बच्चों का हो सकता है पसंदीदा स्नैक्स
  • क्रिसमस पार्टी में दे सकते हैं सेव पुरी
  • इस स्नैक्स से बच्चों के क्रिसमस पार्टी को बनाएं खास

Christmas Party 2022: बच्चे दिसंबर का माह आते ही क्रिस्मस के दिन का इंतजार करने लग जाते हैं। इस अवसर पर बच्चों को पार्टी सेलेब्रेट करना काफी अच्छा लगता है। यह कई मायनों में अहम होता है। क्रिसमस पर बीते हुए साल को अलविदा कहते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं। इस दिन को सेलेब्रेट करने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं। घर में सांता क्लॉज से लेकर क्रिसमस ट्री सजाने को लेकर बच्चे काफी ज्यादा उत्साह रहते हैं। इस साल के क्रिसमस को खास बनाने के लिए आप अपने बच्चों के लिए डिलिशियस स्नैक्स बना सकते हैं। कॉर्न से तैयार कटलेट बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। आइए जानते हैं बच्चों की क्रिसमस पार्टी के लिए बनाएं ये खास रेसिपी-

कॉर्न कटलेट कैसे बनाएं?

आवश्यक सामग्री

उबले हुए कॉर्न - 1 कप

लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच

चाट मसाला - आधा चम्मच

हरा धनिया - 2 चम्मच कटी हुई

बारीक कटा हुआ अदरक - 1 छोटा चम्मच

नींबू का रस - 1 चम्मच

नमक आवश्यकतानुसार

आलू - 1 उबले हुए

चावल का आटा या कॉर्मस्टार्च - 2 से 3 बड़े चम्मच

जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर 1 चौथाई छोटा चम्मच

तेल - जरूरत के अनुसार

Crisply Chana Chili Recipe: सर्दियों में खाएं क्रिस्पी चना चिली, जानें रेसिपी

विधि

कॉर्न कटलेट तैयार करने के लिए सबसे पहले कॉर्न को भाप देकर अच्छे से पका लें।

इसके बाद उबले कॉर्न को एक बाउल में डाल लें। अब इसमें कटा हुआ अदरक, धनिया, लाल मिर्च, चाट मसाला, नींबू का रस, नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।

इसके बाद उबले आलू को छिलकर अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें चावल का आटा, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाकर मिक्स करें।

इसके बाद आलू के मिश्रण की लोई लेकर इसका गोला बनाएं।

फिर इस बॉल को हथेली से चपटा करके कॉर्न की स्टफिंग डालें। फिर स्टफिंग को कवर कर लें।

इसके बाद इसे हथेली की मदद से कटलेट का आकार लें। इस तरह कटलेट सारे कटलेट तैयार कर लें।

फिर एक तवा या कड़ाही को गर्म करके इसमें तेल डालकर गर्म करें।

इसके बाद स्टफ्ड कॉर्न कटलेट को गर्म तेल में डालकर तल लें। जब कटलेट गोल्डन फ्राई हो जाए, तो पेपर किचन टॉवल पर निकाल लें। इससे कटलेट का अतिरिक्त तेल बाहर निकल जाएगा।

गरमा-गरम कॉर्न कटलेट को धनिए की चटनी के साथ बच्चों को सर्व करें।

कॉर्न कटलेट के अलावा आप अपने बच्चों को बिस्कुल सेव पुरी, आलू भुजिया, भेलपूरी जैसे स्नैक्स दे सकते हैं। इसके साथ आप इन स्नैक्स के साथ फ्रूट जूस दें। यह उनकी पार्टी को शानदार बना सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
BR Ambedkar Jayanti Shubhechha इन  शुभेच्छा संदेशों के साथ भीमराव अंबेडकर को करें नमन अपने मराठी दोस्तों के साथ शेयर करें ये कोट्स

BR Ambedkar Jayanti Shubhechha: इन शुभेच्छा संदेशों के साथ भीमराव अंबेडकर को करें नमन, अपने मराठी दोस्तों के साथ शेयर करें ये कोट्स

Good Morning Happy Ambedkar Jayanti बाबा साहेब को याद कर करें अपने दिन की शुरुआत देखें गुड मॉर्निंग इमेज कोट्स हैप्पी अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

Good Morning Happy Ambedkar Jayanti: बाबा साहेब को याद कर करें अपने दिन की शुरुआत, देखें गुड मॉर्निंग इमेज, कोट्स हैप्पी अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

Ambedkar Jayanti Patriotic wishes बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर परिजनों को भेजें ये चुनिंदा देशभक्ति कोट्स विशेज

Ambedkar Jayanti Patriotic wishes: बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर परिजनों को भेजें ये चुनिंदा देशभक्ति कोट्स, विशेज

BR Ambedkar Motivational Quotes बनना है भीड़ से अलग तो गांठ बांध लें भीमराव अंबेडकर की ये बातें Ambedkar Jayanti पर पढ़ें बाबा साहेब के अनमोल विचार

BR Ambedkar Motivational Quotes: बनना है भीड़ से अलग तो गांठ बांध लें भीमराव अंबेडकर की ये बातें, Ambedkar Jayanti पर पढ़ें बाबा साहेब के अनमोल विचार

Rangoli Designs For Ambedkar Jayanti 2025 डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर बनाएं  ऐसी सुंदर रंगोली यहां से चुनें जय भीम रंगोली के बेस्ट डिजाइन्स

Rangoli Designs For Ambedkar Jayanti 2025: डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर बनाएं ऐसी सुंदर रंगोली, यहां से चुनें 'जय भीम' रंगोली के बेस्ट डिजाइन्स

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited