Christmas Day 2022 : इस बार बच्चों के लिए ऐसे बनाएं क्रिसमस को खास, पार्टी में इस स्नैक्स को करें शामिल
Christmas Party 2022: क्रिसमस में बच्चे पार्टी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। अगर आप अपने बच्चों की पार्टी को थोड़ा अलग बनाना चाहते हैं तो उन्हें इन हेल्दी स्नैक्स को शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्रिसमस के लिए बच्चों के लिए स्वादिष्ट स्नैक-



क्रिसमस पार्टी में बच्चों के लिए बनाएं ये खास स्नैक्स
- कॉर्न कटलेट बच्चों का हो सकता है पसंदीदा स्नैक्स
- क्रिसमस पार्टी में दे सकते हैं सेव पुरी
- इस स्नैक्स से बच्चों के क्रिसमस पार्टी को बनाएं खास
Christmas Party 2022: बच्चे दिसंबर का माह आते ही क्रिस्मस के दिन का इंतजार करने लग जाते हैं। इस अवसर पर बच्चों को पार्टी सेलेब्रेट करना काफी अच्छा लगता है। यह कई मायनों में अहम होता है। क्रिसमस पर बीते हुए साल को अलविदा कहते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं। इस दिन को सेलेब्रेट करने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं। घर में सांता क्लॉज से लेकर क्रिसमस ट्री सजाने को लेकर बच्चे काफी ज्यादा उत्साह रहते हैं। इस साल के क्रिसमस को खास बनाने के लिए आप अपने बच्चों के लिए डिलिशियस स्नैक्स बना सकते हैं। कॉर्न से तैयार कटलेट बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। आइए जानते हैं बच्चों की क्रिसमस पार्टी के लिए बनाएं ये खास रेसिपी-
कॉर्न कटलेट कैसे बनाएं?
आवश्यक सामग्री
उबले हुए कॉर्न - 1 कप
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
चाट मसाला - आधा चम्मच
हरा धनिया - 2 चम्मच कटी हुई
बारीक कटा हुआ अदरक - 1 छोटा चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच
नमक आवश्यकतानुसार
आलू - 1 उबले हुए
चावल का आटा या कॉर्मस्टार्च - 2 से 3 बड़े चम्मच
जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर 1 चौथाई छोटा चम्मच
तेल - जरूरत के अनुसार
विधि
कॉर्न कटलेट तैयार करने के लिए सबसे पहले कॉर्न को भाप देकर अच्छे से पका लें।
इसके बाद उबले कॉर्न को एक बाउल में डाल लें। अब इसमें कटा हुआ अदरक, धनिया, लाल मिर्च, चाट मसाला, नींबू का रस, नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
इसके बाद उबले आलू को छिलकर अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें चावल का आटा, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाकर मिक्स करें।
इसके बाद आलू के मिश्रण की लोई लेकर इसका गोला बनाएं।
फिर इस बॉल को हथेली से चपटा करके कॉर्न की स्टफिंग डालें। फिर स्टफिंग को कवर कर लें।
इसके बाद इसे हथेली की मदद से कटलेट का आकार लें। इस तरह कटलेट सारे कटलेट तैयार कर लें।
फिर एक तवा या कड़ाही को गर्म करके इसमें तेल डालकर गर्म करें।
इसके बाद स्टफ्ड कॉर्न कटलेट को गर्म तेल में डालकर तल लें। जब कटलेट गोल्डन फ्राई हो जाए, तो पेपर किचन टॉवल पर निकाल लें। इससे कटलेट का अतिरिक्त तेल बाहर निकल जाएगा।
गरमा-गरम कॉर्न कटलेट को धनिए की चटनी के साथ बच्चों को सर्व करें।
कॉर्न कटलेट के अलावा आप अपने बच्चों को बिस्कुल सेव पुरी, आलू भुजिया, भेलपूरी जैसे स्नैक्स दे सकते हैं। इसके साथ आप इन स्नैक्स के साथ फ्रूट जूस दें। यह उनकी पार्टी को शानदार बना सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Fashion Tips For Plus Size Girls: प्लस साइज वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये 3 फैशन टिप्स, क्लासी लुक के लिए करें ट्राई
Types Of Men's Kurta Design: ऐसा कुर्ता पजामा पहन लड़के लगेंगे एकदम हैंडसम हंक, शादी-पार्टी में कर लें ट्राई लेटेस्ट डिजाइन्स
Aabid Adeeb Shayari: सफ़र में ऐसे कई मरहले भी आते हैं, हर एक मोड़ पे कुछ लोग छूट जाते हैं.., पढ़ें आबिद अदीब की गजलों के मशहूर शेर
Blouse Back Design Photo: मोहल्ले में होंगे आपकी स्टाइल के चर्चे, बस आज ही सिलवा लें ऐसी बैक डिजाइन वाले ब्लाउज
Liquid Vs Gel Eyeliner: क्या होता है जेल और लिक्विड आईलाइनर में अंतर? हर ब्यूटी क्वीन पता कर लें ये फर्क
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा-जोश हेजलवुड टॉप पर, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर साई सुदर्शन का जलवा बरकरार, टॉप-5 में हैं ये बल्लेबाज
Who Won Yesterday IPL Match 26 April 2025, CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
पहलगाम हमले में 5 से 7 आतंकी थे शामिल! NIA ने हमले में बचे लोगों से की बातचीत; ड्रोन से आतंकियों की हो रही तलाशी
भारत के साथ पाकिस्तान की तनातनी, BLA ने कर दिया बड़ा खेला! 10 जवान ढेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited