Diwali Cleaning Tips: चिमनी की चिकनाई, जालियों की सफाई, गैस बर्नर की धुलाई- इस एक चीज से मिनटों में हो जाएगा सब
Kitchen Hacks On Diwali 2022: किचन में धुआं और तेल को बाहर निकालने के लिए चिमनी बहुत जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी इनकी सफाई है। लोग दिवाली के मौके पर इन चीजों को साफ करने के लिए समय निकालते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के कई आसान तरीके हैं।
kitchen cleaning hacks (Image : instagram)
- कहते हैं दिवाली पर घर की सफाई बेहद जरूरी होती है
- घर के हर एक कोने को साफ करने के साथ-साथ किचन की सफाई बेहद जरूरी होती है
- दिवाली की सफाई की शुरुआत किचन से की जाती हैं
Kitchen Chimney Cleaning: दिवाली का नाम लेते ही सबके मन में अलग-अलग विचार बनने लगते हैं। जैसे बच्चों को दिवाली के बारे में सोचते ही मिठाई पटाखों की याद आती हैं, वहीं टीनएजर्स के मन में नए नए कपड़े को लेकर बात घूमती हैं, जबकि महिलाओं को दिवाली का नाम लेते ही घर की सफाई व सजावट याद आती है। कहते हैं दिवाली पर घर की सफाई बेहद जरूरी होती है। घर साफ रखने पर मां लक्ष्मी घर पर प्रवेश करती हैं। ऐसे में घर के हर एक कोने को साफ करने के साथ-साथ किचन की सफाई बेहद जरूरी होती है, क्योंकि दिवाली पर बनने वाले सभी भोग किचन में ही बनाए जाते हैं। ऐसे में दिवाली की सफाई की शुरुआत किचन से की जाती हैं। किचन की सफाई में सबसे मुश्किल होती है चिमनी, जालियों व गैस बर्नर की सफाई इन चीजों की सफाई में बड़ी मेहनत लगती है, लेकिन कुछ घरेलू तरीके अपनाकर किचन की सफाई मिनटों में की जा सकती है। आइए जानते हैं इसे साफ करने का तरीका...
विनेगर का करें इस्तेमाल
चिमनी की चिकनाई, जालियों व गैस के बर्नर को साफ करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक बर्तन में विनेगर डालें और उसमें पेपर टॉवल को डूबा लें और अब इससे चिमनीयों में लगी चिकनाहट व गैस बर्नर को साफ करें। कुछ देर बाद की चिमनीयां एकदम चमकदार हो जाएंगी।
कास्टिक सोडा से करें साफ
आप कास्टिक सोडा से भी चिमनी साफ कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले चिमनी के फिल्टर्स को निकाल लें। किसी बर्तन में पानी गर्म कर लें और अब उसमें कास्टिक सोडा डालकर चिमनी के फिल्टर्स को कुछ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कास्टिक सोडा से फिल्टर पर लगी गंदगी अपने आप ऊपर आ जाएगी। अब फिल्टर को पानी से निकालकर साफ कर लें।
बेकिंग पाउडर
इसके अलावा आप बेकिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक गर्म पानी में बेकिंग पाउडर डाल दें और उसमें एक कपड़ा डालकर व उस कपड़े से गैस बर्नर व जालियों की सफाई करें। इससे सारी गंदगी एकदम से साफ हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited