Diwali Cleaning Tips: चिमनी की चिकनाई, जालियों की सफाई, गैस बर्नर की धुलाई- इस एक चीज से मिनटों में हो जाएगा सब

Kitchen Hacks On Diwali 2022: किचन में धुआं और तेल को बाहर निकालने के लिए चिमनी बहुत जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी इनकी सफाई है। लोग दिवाली के मौके पर इन चीजों को साफ करने के लिए समय निकालते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के कई आसान तरीके हैं।

kitchen cleaning hacks (Image : instagram)

मुख्य बातें
  • कहते हैं दिवाली पर घर की सफाई बेहद जरूरी होती है
  • घर के हर एक कोने को साफ करने के साथ-साथ किचन की सफाई बेहद जरूरी होती है
  • दिवाली की सफाई की शुरुआत किचन से की जाती हैं

Kitchen Chimney Cleaning: दिवाली का नाम लेते ही सबके मन में अलग-अलग विचार बनने लगते हैं। जैसे बच्चों को दिवाली के बारे में सोचते ही मिठाई पटाखों की याद आती हैं, वहीं टीनएजर्स के मन में नए नए कपड़े को लेकर बात घूमती हैं, जबकि महिलाओं को दिवाली का नाम लेते ही घर की सफाई व सजावट याद आती है। कहते हैं दिवाली पर घर की सफाई बेहद जरूरी होती है। घर साफ रखने पर मां लक्ष्मी घर पर प्रवेश करती हैं। ऐसे में घर के हर एक कोने को साफ करने के साथ-साथ किचन की सफाई बेहद जरूरी होती है, क्योंकि दिवाली पर बनने वाले सभी भोग किचन में ही बनाए जाते हैं। ऐसे में दिवाली की सफाई की शुरुआत किचन से की जाती हैं। किचन की सफाई में सबसे मुश्किल होती है चिमनी, जालियों व गैस बर्नर की सफाई इन चीजों की सफाई में बड़ी मेहनत लगती है, लेकिन कुछ घरेलू तरीके अपनाकर किचन की सफाई मिनटों में की जा सकती है। आइए जानते हैं इसे साफ करने का तरीका...

विनेगर का करें इस्तेमाल

चिमनी की चिकनाई, जालियों व गैस के बर्नर को साफ करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक बर्तन में विनेगर डालें और उसमें पेपर टॉवल को डूबा लें और अब इससे चिमनीयों में लगी चिकनाहट व गैस बर्नर को साफ करें। कुछ देर बाद की चिमनीयां एकदम चमकदार हो जाएंगी।

End Of Feed