Kitchen Hacks: गर्मियों में बची हुई ब्रेड को ऐसे रखें ताजा, हफ्ते भर नहीं होंगे खराब

How To Store Bread Fresh For Long: रोटी, चावल की ही तरह ब्रेड का यूज भी लगभग हर भारतीय घरों में किया जाता है लेकिन, ब्रेड को लेकर लोगों की शिकायत ये रहती है कि इसे ज्यादा दिन तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ये बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। आज इन्हीं सवालों के जवाब हम लेकर आए हैं। यहां जानिए ब्रेड को स्टोर करने का सही तरीका इन हिंदी।

kitchen Hacks: Tips to store bread to keep it fresh for long time

How To Store Bread Fresh For Long: ब्रेड सबसे आसान और फटाफट बनने वाले ब्रेकफास्‍ट में से एक है। साथ ही इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी मदद से कई तरह की टेस्टी रेसिपीज भी बनाई जा सकती हैं। यही वजह है कि ब्रेड बच्चे से लेकर बूढ़े तक को बेहद पसंद आती है और लगभग हर घरों में मौजूद रहती है। लेकिन, इसके रख रखाव को लेकर ध्यान देना जरूरी होता है। आप देखते होंगे ब्रेड की सील खुलने के एक दिन बाद ही ब्रेड सूखने लगते और बेस्वाद हो जाते हैं। स्‍वाद फ्रेश जैसा बिलकुल भी नहीं लगता। तो चलिए जानते हैं ब्रेड को स्‍टोर करने का सही तरीका क्‍या है।

How To Store Bread

रूम टेम्परेचर में ऐसे रखें ब्रेड:

End Of Feed