Kitchen Sink Cleaning Tips: किचन सिंक की गंदगी से न हो शर्मिंदा, साफ करने के लिए इस एक चीज का करें इस्तेमाल

Kitchen Sink Cleaning Tips: किचन के सिंक को क्लीन करने के लिए आपको किसी महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद से आप सिंक को चमका सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे आसान से उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे सिंक को नए जैसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

ऐसे करें किचन सिंक को साफ

मुख्य बातें
  • बेकिंग सोडा से सिंक करें साफ
  • सिंक साफ करने के लिए इस्तेमाल करें नींबू
  • विनेगर से सिंक को करें क्लीन
Kitchen Sink Cleaning Tips: घर और किचन की साफ-सफाई के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका बावजूद किचन का सिंग अच्छी तरह से क्लीन नहीं हो पाता है। सिंक की अच्छे से सफाई न होने की वजह से यह धीरे-धीरे काफी ज्यादा गंदा नजर आने लगता है, जिसकी वजह से कई बार दूसरों के सामने आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए किचन के सिंक की सफाई बेहद जरूरी है। अगर आप किचन के सिंक को क्लीन करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान से उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं किचन के सिंक की किस तरह करें सफाई?
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
सिंक की अच्छे से सफाई करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे किचन की गंदगी अच्छे से साफ हो सकती है। इसे लिए सबसे पहले सिंक को खाली करें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसे क्लीन करें। इसके बाद सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें। बेकिंग सोडा से सिंक को अच्छी तरह से कबर करें। करीब 10 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद इस पर ब्रश रगड़ें। फिर पानी डालकर सिंक को धो लें। इससे सिंक काफी क्लीन नजर आ सकता है।
विनेगर से सिंक करें साफ
सिंक की सफाई करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सिंक को पहले खाली करें। इसके बाद इसे अच्छी तरह कवर करें। फिर इसमें विनेगर स्प्रे कर दें। थोड़ी देर के लिए इसे छोड़ दें और केमिकल रिएक्शन होने दें। इससे सिंक की डीप क्लीनिंग हो सकती है। साथ ही सिंक में जमा गंदगी अच्छे से हट जाएगी।
End Of Feed