Kitchen Tips: गर्मियों में भी दूध रहेगा एकदम ताज़ा! देखें फ्रिज के किस हिस्से में दूध रखना होता है सबसे सही

Best place to keep milk in fridge (फ्रिज में दूध कहां रखें): गर्मियों में फल-सब्जी से लेकर आटा और दूध-दही तक की चीज़े फट जाती हैं या सड़ जाती हैं। कई बार फ्रिज में रखने के बाद भी आपने दूध को फटा पाया होगा, यहां देखें आखिर ऐसा होने के पीछे क्या कारण होते हैं तथा गर्मियों में को ताज़ा कैसे रखें।

Kitchen tips: Best place to keep milk in summer see garmi me dudh kaha rakhe

How to keep milk fresh in Summer: गर्मियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में हमारी तबियत खराब होने के साथ साथ फल-सब्जी, आटा-दाल, दूध आदि की तबियत भी कुछ नासाज़ ही रहती है। लगातार बढ़ते तापमान में खाने या दूध-दही को ज्यादा देर तक स्टोर करके रखना काफी मुश्किल हो सकता है। एसे में खाना फ्रिज या किसी अन्य ठंडी जगह पर रखना अच्छा माना जा सकता है, हालांकि कई बार मौसम की मार के कारण, फ्रिज में भी दूध-दही जैसी चीज़े फट सकती है। अगर आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो जान लीजिए कि ऐसा होने के पीछे दूध रखने की जगह का गलत चुनाव मुख्य कारण हो सकता है।

संबंधित खबरें

How to store milk in fridge

संबंधित खबरें

जी हां फ्रिज में आप दूध को किस जगह पर रखते हैं, उस बात का सीधा असर दूध के खराब होने पर पड़ता है। अगर आप भी फ्रिज में जहां जगह मिलती है, वहां दूध-दही रख देते हैं, तो बहुत हद तक संभावना है कि आपका दूध फट जाएगा। दूध-दही या फल जैसी चीज़ो को फ्रिज में स्टोर करने के लिए चुनी गई जगह का अत्यधिक महत्व होता है, यूके की एक कंपनी के द्वारा हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक खाने पीने की अलग अलग चीज़ो को फ्रिज में रखने की अलग अलग जगहें होती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed