Kitchen Tips: बारिश में चाय बना-बनाकर काली हो गई है चाय छन्नी, देखें मिनटों में साफ करने के रामबाण तरीके
Kitchen hacks Chai channi cleaning tips (चाय छन्नी साफ कैसे करें): बारिश का हसीन मौसम चल रहा है, अब बरसात वाले इस मौसम का मजा बेशक चाय के कप से और दुगना हो जाता है। आपके घर भी बारिश में दिन भर चाय बन रही है, और पतीले के साथ छन्नी भी काली पड़ गई है, तो छन्नी साफ करने के ये हैक्स जरूर काम आएंगे।
Kitchen tips how to clean tea strainer chai ki channi kaise saaf kre monsoon kitchen cleaning
Tips to clean
ये भी पढ़ें: बारिश में लजीज दाल पकवान का नाश्ता बनाने की रेसिपी
चाय छन्नी साफ करने का तरीका, Chai channi cleaning tips
- झटपट आपको प्लास्टिक वाली छन्नी साफ करनी है तो ये तरीका आपके बड़े ही काम का हो सकता है। काली पड़ गई प्लास्टिक वाली चाय छन्नी पर आप करीब 15 मिनट तक के लिए अपनी नहाने वाली साबुन लगाकर छोड़ दें। और फिर 15 मिनट खत्म होने पर उसे दांत वाले ब्रश से थोड़ा रगड़ रगड़ कर धो लें। ऐसा करने से बेशक आपकी छन्नी झट से नए जैसी चमकने लगेगी। आप अगर हर थोड़े थोड़े दिन में ऐसा करते रहेंगे, तो बेशक छन्नी हमेशा साफ रहेगी।
- अगर आपके घर पर स्टील वाली छन्नी है, और वो भी चाय छान छानकर एकदम काली और जली जली सी हो गई है। तो सबसे पहले गैस पर उसे हल्की आंच पर थोड़ा सा गर्म कर लें ऐसा करने से छन्नी पर जमी गंदगी और चिपचिपान दूर हो जाएगी। फिर इसे बर्तन धोने वाले साबून और ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ रगड़ कर और धो लें। और कुछ ही मिनटों में इस तकनीक से आपकी छन्नी चमक उठेगी।
- बर्तन साफ करने में बेकिंग सोडा और विनेगर बहुत ही रामबाण माने जाते हैं। तो अगर काली जली चाय की छन्नी साफ करनी है, तो इस तरीके से आप अपनी स्टील से लेकर प्लास्टिक तक की छन्नी साफ कर सकते हैं। सबसे पहले आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग पाउडर और 1 चम्मच पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लेना है। फिर इस पेस्ट को टूथपेस्ट पर लगाकर छन्नी पर घीस लें। या फिर आप बेकिंग पाउडर लगाकर कुछ देर छन्नी पर छोड़ सकते हैं, और फिर बाद में घीस सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited