जब मजरूह सुल्तानपुरी का ये गीत सुन भड़क गई थी नेहरू सरकार, 2 साल के लिए भेज दिया था जेल

हिंदुस्तान में एक से बढ़कर एक फनकार हुए हैं। कुछ ने अपने गीतों से लोगों के दिल जीते तो कुछ अपनी शायरी और गजलों से हमेशा के लिए अमर हो गए। 1 अक्टूबर 1919 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मुस्लिम राजपूत परिवार में एक बालक पैदा हुआ। आगे चलकर यब बालक मजरूह सुल्तानपुरी के नाम से मशहूर हुआ।

Majrooh Sultanpuri vs Jawahar Lal Nehru

Kunal Kamra Controversy: जब मजरूह सुल्तानपुरी का गीत सुन भड़ गए थे नेहरू, 2 साल के लिए भेज दिया था जेल

Majrooh Sultanpuri: हिंदुस्तान की सरजमीं पर एक से बढ़कर एक फनकार हुए हैं। उन्हीं में से एक थे मजरूह सुल्तानपुरी। मजरूह का अर्थ होता है घायल। उनकी कलम से ऐसे ऐसे शेर औऱ गीत निकले जिन्होंने घायल आशिकों के लिए मरहम का काम किया। ऐसा नहीं था कि मजरूह सुल्तानपुरी ने सिर्फ प्यार और दर्द के नगमें लिखे। उन्होंने अपने गीतों से क्रांति की मसाल भी जलाई। एक बार तो उनका गीत सुन तत्कालीन नेहरू सरकार भी बौखला गई थी। उन्हें 2 साल के लिए जेल भेज दिया। उन्होंने जेल से ही कई लाजवाब गीत लिख डाले जो आज भी गाए-गुनगुनाए जाते हैं।

मजरूह सुल्तानपुरी बनाम नेहरू सरकार

मजरूह सुल्तानपुरी आशिकों के शायर थे। जब उन्होंने मोहब्बत पर लिखा तो वह गीत आशिकों के लिए गीता कुराण बन गए। वहीं जब उन्होंने अपने गीतों के जरिए सत्ता से सवाल किया तो जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचे। लेकिन वह मजरूह ही थे जो सरकार के आगे कभी ना झुके। जिस काल कोठरी में अच्छे-अच्छे अपराधी पसीना छोड़ देते हैं उसके आगे भी मजरूह तनकर खड़े रहे। वो चाहते तो माफी मांग कर मामले से निकल सकते थे लेकिन उन्होंने इसे अपनी शान के खिलाफ समझा और दो साल सलाखों के पीछे बिताए।

क्या था पूरा मामला

मजरूह सुल्तानपुरी विचारधारा से कम्युनिस्ट थे। मार्क्स और लेनिन का उनपर खूब प्रभाव रहा। उन्होंने समाजवाद पर खूब पढ़ा और लिखा। शायर मजरूह सुल्तानपुरी के अंदर हमेशा एक क्रांतिकारी रहा जो समय-समय पर मजदूरों और शोषितों के साथ खड़ा नजर आया। आजादी के बाद एक दिन मजदूरों की किसी सभा में मजरूह सुल्तानपुरी ने एक गीत सुनाया। अपने इस गीत में उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को कॉमनवेल्थ का दास और हिटलर का चेला तक कह दिया। गीत था-

"मन में जहर डॉलर के बसा के,

फिरती है भारत की अहिंसा,

खादी की केंचुल को पहनकर,

ये केंचुल लहराने न पाए,

ये भी है हिटलर का चेला,

मार लो साथी जाने न पाए,

कॉमनवेल्थ का दास है नेहरू,

मार लो साथी जाने न पाए।"

सरकार के आगे नहीं झुके सुल्तानपुरी

मजरूह सुल्तानपुरी का ये गीत सत्ताधीशों को चुभ गया। नेहरू सरकार ने कार्रवाई करते हुए मजरूह सुल्तानपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मजरूह सुल्तानपुरी के सामने माफी मांगने की शर्त पर जेल से रिहा करने की शर्त रखी गई। लेकिन वो नहीं माने और अगले दो साल तक जेल में ही रहे। जेल में ठूंसकर भी जब सत्ता को चैन ना आया तो उसने मजरूह सुल्तानपुरी के इस गाने पर ही बैन लगा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Navratri 2025 Wishes Images in Sanskrit संस्कृत के इन श्लोक के साथ अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं देखें हैपी Navratri संस्कृत विशेज

Navratri 2025 Wishes Images in Sanskrit: संस्कृत के इन श्लोक के साथ अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं, देखें हैपी Navratri संस्कृत विशेज

Happy Cheti Chand 2025 Wishes Images चेटी चंड के मौके पर अपनों को WhatsApp Messages Facebook Greetings को भेजकर दें सिंधी नववर्ष की शुभकामनाएं यहां देखें फोटोज

Happy Cheti Chand 2025 Wishes Images: चेटी चंड के मौके पर अपनों को WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर दें सिंधी नववर्ष की शुभकामनाएं, यहां देखें फोटोज

Eid Wishes to Colleagues अपने सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Eid Wishes to Colleagues: अपने सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Eid Mubarak Shayari in Hindi चाँद की चांदनी हो खुशियाँइन दो लाइन की शायरी के साथ अपनों को दें ईद उल फितर की मुबारकबाद देखें हैप्पी ईद 2025 विशेज इमेज शायरी

Eid Mubarak Shayari in Hindi: चाँद की चांदनी हो खुशियाँ...इन दो लाइन की शायरी के साथ अपनों को दें ईद उल फितर की मुबारकबाद, देखें हैप्पी ईद 2025 विशेज, इमेज, शायरी

Gangaur Mehndi Design 2025 गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर कमल की ट्रेंडी मेहंदी गणगौर के लिए सेलेक्ट करें सिंपल ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited