Onion smell from hair: बालों में प्याज का रस लगाना चाहते हैं पर बदबू से हैं परेशान तो ये टिप्स आएंगे काम

Onion smell from hair: प्याज के रस में एलोवेरा जेल, नींबू मिलाकर लगाएं बदबू नहीं आती है, या फिर बाल धोने के बाद एक गिलास पानी में एक चम्मच सिरका डालकर लगाने से भी बदबू की समस्या से निजात मिलती है। इस लेप या मास्क को बनाकर आप थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।

बालों में प्याज लगाने पर स्मेल आती है तो ये उपाय रहेंगे बेस्ट

मुख्य बातें
  • घने और लंबे बाल चाहती हैं तो बालों में लगाएं प्याज का रस
  • प्याज का रस लगाने के बाद बालों से आ रही है स्मेल तो ऐसे करें दूर
  • प्याज के रस में नींबू, एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से बदबू दूर होती है

Onion smell from hair: अपने बालों से लगाव तो सभी को होता है। हो भी क्यों ना, ये आपके लुक्स में चार चांद जो लगाते हैं। बालों की केयर करने के लिए हम बहुत सारे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। खासकर महिलाएं अपने बालों का खास देखभाल करती हैं, लेकिन प्रदूषण व गंदगी इतनी बढ़ती जा रही है कि यह शरीर के हर हिस्से के साथ-साथ वालों को भी अत्यधिक नुकसान पहुंचाता है। गलत खानपान, केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं। ‌हेयर फॉल की समस्या से आजकल सभी परेशान हैं। बाजार के महंगे हेयर प्रोडक्ट्स की जगह पर आप कुछ आसान से घरेलू उपायों को आजमाकर बालों की सेहत को दुरुस्त रख सकते हैं।

संबंधित खबरें

प्याज के रस में एलोवेरा और नींबू के मिश्रण से होने वाले फायदे-

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed