Basi Roti Recipe: फेंके नहीं बासी रोटी, घर पर ट्राई करें ये स्वादिष्ट पकवान, बच्चों के मुंह में आएगा पानी

Basi Roti Recipe: अगर आप रात को बची हुई रोटी को सुबह बासी समझकर जानवरों को दे देते हैं, तो यहां आपको एक ऐसी डिश की रेसिपी के बारे में बताया जा रहा है, जिससे आपको रोटी के बासी होने का मलाल नहीं होगा।

मुख्य बातें
  • बासी रोटी से बनाएं चपाती चाट
  • चाट में टेस्ट एड करने के लिए डालें इमली की चटनी
  • अंत में अपनी मनपसंद नमकीन डालकर करें सेवन


Basi Roti Recipe: अक्सर ऐसा होता है कि रात की रोटियां सुबह तक बची रहती हैं। ऐसे में वो बासी हो जाती हैं और ज्यादातर लोग उन रोटियों को जानवरों को दे देते हैं। हालांकि, इन बासी रोटियों से भी आप कमाल की टेस्टी डिश बना सकते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी। दरअसल, बासी रोटी सेहत के लिहाज से भी अच्छी मानी जाती है। खैर, हम यहां आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी टेस्टी डिश के बारे में, जो आपको इतनी पसंद आएगी कि आप जान-बूझकर रात को एक्स्ट्रा रोटी बनाया करोगे। तो चलिए जानते हैं इस डिश के बारे में-

हम जिस डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम है चपाती चाट। जी हां, पढ़कर ही मुंह में पानी आ गया न? तो चलिए आपको बताते हैं ये लजीज चटपटी रेसिपी के बारे में-

चपाती चाट बनाने के लिए चाहिए

End Of Feed