Running Shoes vs Sneakers: रनिंग शूज और स्नीकर्स में क्या होता है अंतर, जानें कब पहना जाता है कौन सा जूता

Running Shoes vs Sneakers: जूते कई प्रकार के होते हैं। बाजार में विभिन्न तरह के स्टाइलिश जूते उपलब्ध हैं और इन्हीं में शामिल हैं रनिंग शूज और स्नीकर्स। आखिरकार रनिंग शूज और स्नीकर्स में क्या अंतर होता है

Running Shoes vs Sneakers

Running Shoes vs Sneakers: जूते कई प्रकार के होते हैं। बाजार में विभिन्न तरह के स्टाइलिश जूते उपलब्ध हैं। जब आप शूज खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपको लेदर शूज, स्पोर्ट्स शूज जैसे तमाम जूते दिखाता है। इन्हीं में शामिल हैं रनिंग शूज और स्नीकर्स। आजकल स्नीकर्स काफी चलन में हैं और युवा इन्हें काफी पसंद करते हैं। बता दें कि जूतों के नाम उनके फैब्रिक और मेटेरियल के हिसाब से अलग अलग होते हैं। आइये जानते हैं कि आखिरकार रनिंग शूज और स्नीकर्स में क्या अंतर होता है।

क्या होते हैं रनिंग शूज

Running Shoes रनिंग, वॉकिंग और ट्रेनिंग के लिहाज से इस्तेमाल में लाए जाते हैं। यह चलने फिरने के हिलाज से बेहतर होते हैं। इन्हें बनाने में सिंथेटिक मेटेरियल जैसे Nylon और Polyurethane का इस्तेमाल होता है। इनका वजन भी काफी हल्का होता है और नॉयलॉन से बने होने के कारण इनकी लाइफ भी काफी होती है।

End Of Feed