Skin care: स्किन को टाइट रखने के लिए बेस्ट है मेथी के बीज, फाइन लाइन्स और झुर्रियां भी करेंगे दूर

चेहरे के ग्लो के लिए हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब आप एक बार अपने चेहरे पर मेथी के बीज का इस्तेमाल करके देखें। इससे आपकी स्कीन काफी अच्छी हो जाएगी और आपको फाइन लाइन्स, झुर्रियों जैसी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जिसके बाद आप इसे बार-बार ट्राई करेंगे।

मेथी के बीज होते हैं स्किन के लिए बेस्ट

मुख्य बातें
  • मेथी के बीज आपके स्किन के लिए हैं फायदेमंद
  • फाइन लाइन और झुर्रियो की समस्या होगी दूर
  • मेथी के बीज को इस तरह करें चेहरे पर इस्तेमाल

Skin Care: मेथी के बीज का इस्तेमाल लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं, कोई इसे खाने में इस्तेमाल करता है तो कोई इसको भिगोकर इसका पानी पीता है। इसे कई लोग अपने बालों में भी लगाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर भी कर सकते हैं। जिससे आपको फाइन लाइन और झुर्रियों जैसे समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इसमें विटामिन ए, बी, सी और के पाया जाता है जो आपकी स्किन को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाता है, इसलिए आपको इसे अपने चेहरे पर एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। अब आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।

फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाए

आप मेथी के बीज का पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले 7-8 घंटे इसे पानी में भिगोना पड़ेगा। उसके बाद से पीसना होगा। जब ये पीस जाएगा तो उसमें नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर इसे चेहरे पर लगाए। इसे करीब 15-20 मिनट चेहरे पर लगाए रखें। उसके बाद अपना चेहरा पानी से धो लें और उसपर मॉइश्चराइजर लगा लें। इसे आप हफ्ते में दो बार जरूर लगाए। इससे आपकी स्किन की झूर्रियां खत्म हो जाएगी।

End Of Feed