Chocolate Day 2023: इस बार चॉकलेट डे पर घर पर खुद बनाएं चॉकलेट, जानिए रेसिपी

Chocolate Day 2023: चॉकलेट के प्रति लोगों की दीवानगी आजकल कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है। ऐसे में अगर आप चॉकलेट लवर्स में से एक हैं या किसी को अपने हाथ से बना चॉकलेट गिफ्ट करके अगर आप उसे खुश करना चाहते हैं तो इसकी आसान रेसिपी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहें हैं।

Chocolate Day 2023: इस बार चॉकलेट डे पर घर पर खुद बनाएं चॉकलेट, जानिए रेसिपी
मुख्य बातें
  • घर पर इस आसान तरीके से बनाएं होममेड चॉकलेट
  • चॉकलेट बनाने के लिए कुछ बेसिक सामग्री की जरूरत होती है
  • आप घर पर चॉकलेट बनाकर अपने किसी खास को इसे गिफ्ट कर सकते हैं
Chocolate Day 2023: चॉकलेट वाला किस को पसंद नहीं होती है बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ऐसे खाने के शौकीन होते हैं वेलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है जिस दिन कपल्स के साथ-साथ कोई भी चॉकलेट गिफ्ट कर सकता है वैसे तो मार्केट में कई तरह के कि चॉकलेट केक काफी आसानी से मिल जाती है लेकिन हाथ से बनाकर किसी को गिफ्ट देने और खिलाने का मजा ही कुछ और है। ऐसे में आप अपने घर पर काफी आसानी से चॉकलेट केक बना सकते हैं।
चॉकलेट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
अगर आप मिल्क चॉकलेट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले एक कप कोको पाउडर, पिसी हुई चीनी या 1 कप बूरा, 1 कप मिल्क पाउडर के साथ ही एक कप मक्खन और एक चम्मच वनीला एसेंस की आवश्यकता पड़ेगी।
बनाने का आसान तरीका-
मिल्क चॉकलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें पानी गर्म करें। इस बर्तन के ऊपर एक और बर्तन रखें, जिसमें मक्खन डालकर छोड़ दें। बर्तन गर्म होने के बाद मक्खन भी पिघलने लगेगा।
जब मक्खन पिघल जाए तो इसमें चीनी या बूरा डाल दें और अच्छे तरीके से मिक्स करें। अब इस मिश्रण में मिल्क पाउडर और कोको पाउडर डालकर अच्छे तरीके से मिलाएं।
इस मिश्रण को लगातार चलाते रहें और फिर इसमें वनीला एसेंस डालकर चलाएं। जब मिश्रण एकदम स्मूद होने लगे तो इसे चॉकलेट मोल्ड के अंदर भर दें।
अब चॉकलेट मोल्ड को फ्रीजर के अंदर एक 2 घंटे तक के लिए रख दें, ताकि आपकी फेवरेट मिल्क चॉकलेट रेडी हो सके। 2 घंटे होने के बाद आपका मिल्क चॉकलेट केक तैयार हो चुका है।
अगर आप चॉकलेट केक को और अधिक स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं तो इसमें बटर की जगह पीनट बटर या कोको बटर डाल सकते हैं। अगर आप कोको पाउडर अच्छी क्वालिटी का उपयोग में लाते हैं, तो आपकी चॉकलेट और अधिक टेस्टी बनेगी। ‌आप अपने चॉकलेट के अंदर ड्राई फ्रूट्स भी डाल कर फ्रीज कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited