Pinni Recipe: घर पर पंजाबी स्टाइल में बनाएं पिन्नी, फॉलो करें आसान से टिप्स

Pinni Recipe: पंजाबी स्टाइल में पिन्नी तैयार करना बहुत ही आसान है। इस पिन्नी को खाने से आपके शरीर को गर्माहट मिलती है। साथ ही यह बार-बार खाने की क्रेविंग्स को भी कम कर सकता है। आइए जानते हैं घर पर कैसे पंजाबी स्टाइल में तैयार करें पिन्नी?

पंजाबी स्टाइल में घर पर बनाएं पिन्नी

मुख्य बातें
  • पिन्नी बनाने के लिए घी की न करें कंजूसी
  • आटे को ज्यादा भूरा रंग न भूनें
  • पिन्नी खाने से भूख कम लगती है

Pinni Recipe: सर्दी के सीजन में कई तरह की स्वादिष्ट चीजों का सेवन करने का मन करता है। आप इस सीजन में कई तरह के डिश जैसे- गाजर का हलवा, सरसों का साग, मूंगफली की चिक्की इत्यादि का सेवन कर सकते हैं। यह सर्दियों की स्पेशल डिश होती है। इसके अलावा सर्दी में आप पिन्नी का सेवन करना न भूलें। यह पंजाबियों का काफी लोकप्रिया डिश है, जिसके सेवन से आपके शरीर को गर्माहट मिलती है। साथ ही भूख का एहसास भी कम होता है। घी और गेहूं के आटे से तैयार यह पिन्नी सर्दी के मौसम में आपकी कई परेशानियों को दूर रखने में असरदार हो सकता है। आइए जानते हैं पंजाबी स्टाइल में पिन्नी बनाने का तरीका क्या हैं?

पिन्नी बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • पिन्नी बनाने के लिए देसी घी का भरपूर रूप से इस्तेमाल करें।
  • गोंद को भूनते समय इसे अच्छी तरह फूलने दें, लेकिन ध्यान रखें कि यह ब्राउन रंग का न हो।
  • ड्राई फ्रूट्स को हमेशा धीमी आंच पर फ्राई करें।
  • ड्राई फ्रूट्स को हल्का दरदरा करके ग्राइंड करें।
  • गेंहू के आटे को घी में भूनें। लेकिन ज्यादा भूरा न करें। जब गेंहू के आटे से घी निकलने लगे तो समझ जाएं कि आटा अच्छी तरह से भून चुका है।
  • सबसे अहम बात जब आटा अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तभी इसमें चीनी या भूरा डालें। अगर गर्म आटे में आप चीनी डालते हैं तो इससे पिन्नी का टेस्ट बिगड़ सकता है।
  • पिन्नी में आप चीनी के बजाय गुड़ भी मिक्स कर सकते हैं।
End Of Feed