कृति खरबंदा ने ससुराल में निभाई पहली रसोई की रस्म, जीता सबका दिल, जानें रेसिपी
कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर ससुराई में अपनी पहली रस्म निभाई जिसे उन्होंने स्टोरी के जरिए शेयर किया है। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ससुरालवालों को क्या बनाकर खिलाया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट संग शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। इस बीच कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर ससुराई में अपनी पहली रस्म निभाई जिसे उन्होंने स्टोरी के जरिए शेयर किया है। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ससुरालवालों को क्या बनाकर खिलाया।
Halwa Receipe
एक्ट्रेस ने जो स्टोरी शेयर की थी उसमें वो लाल रंग का सूट पहनी नज़र आ रही हैं। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। स्टोरी के जरिए उन्होंने बताया कि पहली रसोई में उन्होंने ससुरालवालों को हलवा बनाकर खिलाया।
उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर हलवा की फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘मेरी पहली रसोई। वहीं दूसरी तस्वीर में कृति अपनी दादी सास के साथ नज़र आ रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस हलवा बनाती दिख रही हैं। बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने हरियाणा के मानेसर में 15 मार्च को शादी रचाई थी।
Kriti kharbanda with Dadi saas
हलवा बनाने की रेसिपी
Halwa Receipe
इसके लिए एक पैन में घी डालें, घी पिघलने लगे तो उसमें सूजी डालें और फिर इसे धीमी आंच पर पकाएं। इसके बाद जब ये हल्का ब्राउन हो जाए तो इसमें पानी डालें और फिर स्वाद के अनुसार चीनी डालें। जब पानी सूख जाए तो ऊपर से हल्का सा घी और ड्राई फ्रूट डालकर इसे सजाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited