कृति खरबंदा ने ससुराल में निभाई पहली रसोई की रस्म, जीता सबका दिल, जानें रेसिपी

कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर ससुराई में अपनी पहली रस्म निभाई जिसे उन्होंने स्टोरी के जरिए शेयर किया है। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ससुरालवालों को क्या बनाकर खिलाया।

Halwa Receipe

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट संग शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। इस बीच कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर ससुराई में अपनी पहली रस्म निभाई जिसे उन्होंने स्टोरी के जरिए शेयर किया है। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ससुरालवालों को क्या बनाकर खिलाया।

Halwa Receipe

एक्ट्रेस ने जो स्टोरी शेयर की थी उसमें वो लाल रंग का सूट पहनी नज़र आ रही हैं। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। स्टोरी के जरिए उन्होंने बताया कि पहली रसोई में उन्होंने ससुरालवालों को हलवा बनाकर खिलाया।

उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर हलवा की फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘मेरी पहली रसोई। वहीं दूसरी तस्वीर में कृति अपनी दादी सास के साथ नज़र आ रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस हलवा बनाती दिख रही हैं। बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने हरियाणा के मानेसर में 15 मार्च को शादी रचाई थी।

End Of Feed