Kumar Vishwas Love Shayari: कुमार विश्वास लव शायरी इन हिंदी, दिल में उतरने वाले शब्दों से करें अपने प्यार को विश

Kumar Vishwas Love Shayari in Hindi (कुमार विश्वास की प्रेम शायरी, कविताएं हिंदी में): वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी महबूबा से दिल की बात कहने के लिए यहां पढ़ें कुमार विश्वास की लव शायरी।

Kumar Vishwas Love Shayari

Kumar Vishwas Love Shayari in Hindi (कुमार विश्वास की प्रेम शायरी, कविताएं हिंदी में): कुमार विश्वास देश के प्रसिद्ध कवि और शायर हैं। उनकी कविताएं और शायरी युवाओं को काफी प्रेरित करती है। कुमार विश्वास अपनी कविताओं और शायरी की बदौलत युवाओं के दिलों पर राज करते है। कुमार विश्वास की हर कविता और शायरी सीधे दिल में उतरती है। वैलेंटाइन डे के मौके पर आज हम आपको उनकी कुछ लव शायरी के बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं। यहां देखें कुमार विश्वास की दिल में उतरने वाली लव शायरी।

1. पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना ,जो दिल हारा हुआ वोहा पे फिर अधिकार क्या करना, मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है, ग़ैर मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना।

2. स्वंय से दूर हो तुम भी, स्वंय से दूर है हम भी,बहुत प्रसिद्ध हो तुम भी, बहुत प्रसिद्ध हो हम भी,बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर हो हम भी, अतः मजबूर हो तुम भी, अतः अनुपालन है हम भी।

End Of Feed