Kumar Vishwas Motivational Quotes: जीवन जीने का बदल जाएगा रंग, पढ़ें- कुमार विश्वास के ये मोटिवेशनल कोट्स
Kumar Vishwas Motivational Quotes: कुमार विश्वास नई पीढ़ी के हिंदी भाषा के कवि हैं और युवाओं की आवाज भी हैं। उनके विचार और शायरी को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
Kumar Vishwas Motivational Quotes: कुमार विश्वास के ये मोटिवेशनल कोट्स।
Kumar Vishwas Motivational Quotes: कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों को लोग कुमार विश्वास (Kumar Vishwas Quotes) को जानते हैं। वह एक भारतीय हिंदी कवि, राजनीतिज्ञ और लेक्चरर हैं। वह नई पीढ़ी के हिंदी भाषा के कवि हैं और युवाओं की आवाज भी हैं। कुमार विश्वास (Kumar Vishwas Fans) नियमित रूप से प्रस्तुतियां देते हैं, जिसमें वह अपनी कविता और हिंदी, उर्दू और संस्कृत साहित्य के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हैं। उनके विचार और शायरी को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आज इसी को लेकर हम आपके साथ उनकी कुछ मोटिवेशन कोट्स (Kumar Vishwas Motivational Quotes) आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
कुमार विश्वास मोटिवेशनल कोट्स (Kumar Vishwas Motivational Quotes)
1
अंधेरे से लड़ने का मन बना लिया जाए तो एक जुगनू ही काफी है।
2
स्वंय को प्रकाशमान बनाना स्वंय के हाथ में है।
3
स्वार्थी होना जरूरी है पर अपने लिए।
4
''मेरे लहज़े में जी हुजूर न था, इससे ज़्यादा मेरा कसूर न था।''
5
उम्मीदें हमेशा बड़ी रखनी चाहिए, पर उनमे लालच नहीं होना चाहिए।
6
कुछ लोग बड़े दिखते हैं, पर होते नहीं।
7
''जब भी मुँह ढंक लेता हूँ तेरे जुल्फों की छाँव में कितने गीत उतर आते है मेरे मन के घाओ में।''
8
''मैं तो झोंका हूं हवाओं का उड़ा ले जाऊंगा, जागती रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा।''
9
युद्ध में गुणगान उसका होता है जो स्वंय के दम पर युद्ध लड़ता है, इसमें फर्क नहीं पड़ता की वह हारता है या जीतता।
10
वो जो खुद में से कम निकलते हैं,
उनके ज़हनों में बम निकलते हैं,
आप में कौन-कौन रहता है,
हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Jigar Moradabadi Shayari: हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.., मोहब्बत और मायूसी के हर रंग को बयां करते हैं जिगर मुरादाबादी के ये 21 शेर
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited