Kumar Vishwas Shayari on Love: मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है.., प्यार को परवान चढ़ा देंगी कुमार विश्वास की रोमांटिक शायरी, कविताएं

Kumar Vishwas Shayari on Love, Kumar Vishwas Romantic Poetry: कुमार विश्वास की कविताएं (Kumar Vishwas Poetry) भेजकर बड़ी संख्या में युवा अपने प्रेमी-प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप भी अपने किसी खास से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो कुमार विश्वास (Kumar Vishwas Love Poetry) के ये नगमें आपके बहुत काम आएंगे।

Kumar Vishwas Shayari in Hindi

Kumar Vishwas Love Shayari in Hindi

Kumar Vishwas Love Shayari in Hindi (प्यार पर कुमार विश्वास शायरी, कविताएं हिंदी में): कुमार विश्वास ने अपनी नज्मों से पूरी दुनिया का दिल जीता है। उनके तराने युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं। कुमार विश्वास ने लगभग हर भाव पर कविताएं और शेर लिखे पढ़े हैं, हालांकि प्रेम पर कुमार विश्वास की गजब ही पकड़ है। प्यार और मोहब्बत के एहसास को कुमार विश्वास ने अपनी कलम की स्याही से ऐसा पिरोया है कि पढ़ने सुनने वाला बस उसी में खो कर रह जाता है। कुमार विश्वास की कविताएं भेजकर बड़ी संख्या में युवा अपने प्रेमी-प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप भी अपने किसी खास से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो कुमार विश्वास के ये नगमें आपके बहुत काम आएंगे। यहां देखें कुमार विश्वास के हृदय से निकले कुछ ऐसे शेर जो इश्क के जादू को और भी गहरा करते हैं:
1. पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना ,
जो दिल हारा हुआ वहां पे फिर अधिकार क्या करना,
मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है,
ग़ैर मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना।
2. स्वंय से दूर हो तुम भी, स्वंय से दूर है हम भी,
बहुत प्रसिद्ध हो तुम भी, बहुत प्रसिद्ध हो हम भी,
बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर हो हम भी,
अतः मजबूर हो तुम भी, अतः अनुपालन है हम भी।
3. नज़र में शोखियां लब पर मुहब्बत का तराना है,
मेरी उम्मीद की जद में अभी सारा जमाना है,
कई जीत है दिल के देश पर मालूम है मुझकों,
सिकन्दर हूं मुझे इक रोज़ खाली हाथ जाना है।
4. उम्मीदों का फटा पैरहन रोज़-रोज़ सिलना पड़ता है,
तुम से मिलने की कोशिश में किस-किस से मिलना पड़ता है।
5. बदलने को तो इन आखों के मंजर काम नहीं बदले,
तुम्हारी याद के मौसम हमारे ग़म नहीं बदले,
तुम अगले जन्म में हम से मिलोगी तब तो मानोगी,
ज़माने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले।
6. उसी की तरह मुझे सारा ज़माना चाहे,
वो मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना चाहे,
मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा तेरा,
ये मुसाफिर हो कोई ठिकाना चाहे।
7. घर से निकला हूं तो निकला है घर भी साथ मेरे,
देखना ये है कि मंजिल पे कौन पहुंचेगा,
मेरी कश्ती में भंवर बांध के दुनिया ख़ुश है,
दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुंचेगा।
8. मेरे जीने मरने में तुम्हारा नाम आएगा,
मैं सांस रोक लूं फिर भी यही इल्जाम आएगा,
हर एक धड़कन में जब तुम हो तो फिर अपराध क्या मेरा,
अगर राधा पुकारेंगी तो घनश्याम आएगा।
9. यह चादर सुख की मोल क्यों सदा छोटी बनाता है,
सिरा कोई भी थामो दूसरा खुद छूट जाता है,
तुम्हारे साथ था तो मैं जमाने भर में रुसवा था,
मगर अब तुम नहीं हो तो ज़माना साथ गाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
त्वचा पर जमी गंदगी का मिनटों में होगा सफाया बस घर पर बनाएं बेसन का ये फेस पैक

त्वचा पर जमी गंदगी का मिनटों में होगा सफाया, बस घर पर बनाएं बेसन का ये फेस पैक

Mahatma Gandhi Quotes यूं ही नहीं दुनिया करती है याद किसी की भी जिंदगी बदलने के लिए काफी हैं बापू की ये बातें देखें महात्मा गांधी के अनमोल विचार हिंदी में

Mahatma Gandhi Quotes: यूं ही नहीं दुनिया करती है याद, किसी की भी जिंदगी बदलने के लिए काफी हैं बापू की ये बातें, देखें महात्मा गांधी के अनमोल विचार हिंदी में

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes शास्त्री जी की जयंती पर अपनों के साथ शेयर करें ये बेस्ट मैसेज कोट्स यहां देखें फोटोज

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: शास्त्री जी की जयंती पर अपनों के साथ शेयर करें ये बेस्ट मैसेज, कोट्स, यहां देखें फोटोज

Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes  कल मनाई जाएगी गांधी जयंती इन शुभकामना संदेशों के साथ अपनों को दें महात्मा गांधी के जन्मदिन की बधाई

Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: कल मनाई जाएगी गांधी जयंती, इन शुभकामना संदेशों के साथ अपनों को दें महात्मा गांधी के जन्मदिन की बधाई

Gandhi Jayanti Shayari गांधी हो या गालिब हो खत्म हुआ दोनों का जश्न बापू की शख्सियत को सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं ये शेर देखें महात्मा गांधी पर शायरी हिंदी में

Gandhi Jayanti Shayari: गांधी हो या गालिब हो, खत्म हुआ दोनों का जश्न.., बापू की शख्सियत को सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं ये शेर, देखें महात्मा गांधी पर शायरी हिंदी में

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited