Kurti for Short Height Girls: गर्मियों में छोटी हाइट की गर्ल्स पहने ऐसी डिजाइन की कुर्तियां, देखें लेटेस्ट कुर्ती-सलवार कलेक्शन
Kurti for Short Height Girls (कुर्ती डिजाइन लेटेस्ट): गर्मियों में ट्रेडिशनल लुक के लिए कम हाइट वाली गर्ल्स ऐसी डिजाइन की नई नई कुर्तियां पहन सकती हैं। यहां देखें लेटेस्ट शरारा से लेकर प्लाजो, अनारकली तक की बढ़िया, नई डिजाइन्स।
Kurti for short height girls
Kurti for Short Height Girls (कुर्ती डिजाइन लेटेस्ट): ऑफिस से लेकर शादी-पार्टी तक में ट्रेडिशनल लुक के लिए सूट एकदम कमाल लगते हैं। कैजुअल, फॉर्मल तो रॉयल एलिगेंट लुक के लिए गर्मियों में खासतौर से ऐसी डिजाइन्स के सूट बेस्ट हो सकते हैं। अब अगर कम हाइट वाली गर्ल्स अपने लिए कोई बढ़िया सा सूट तलाश रही हैं, तो आप आलिया-कियारा से लेकर पाकिस्तान की इकरा, हानिया तक का कुर्ती कलेक्शन खंगाल सकती हैं। यहां देखें लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन्स, जो कम हाइट वाली गर्ल्स पर खूब जचेंगी और आपको लंबा लुक देने के लिए भी परफेक्ट रहेंगी।
कुर्ती डिजाइन लेटेस्ट, Best Kurti designs for Short Height Girls
Latest Kurti designs
टाइट फिटिंग की ए लाइन कुर्तियों में फिगर पतला और लंबा लगता है। ऐसे में कम हाइट वाली गर्ल्स पाकिस्तानी इकरा अजीज जैसी ये कुर्ती पहन सकती हैं। ऐसी स्ट्रेट ए लाइन कुर्तियां लेगिंग्स या स्ट्रेट पैंट्स के साथ काफी जमा ठमा लुक देती हैं।
Plazo design latest
प्लाजो के साथ वाली ये कुर्तियां भी काफी एलिगेंट और क्लासी लुक देती हैं। सीधे कट वाली तो डीप वी नेक के गले वाली कुर्तियों में भी रूप खूब उभर कर आता है। वहीं मोनोक्रॉमैटिक कलर थीम शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए बना है।
Garara set for Kurti
शॉर्ट कुर्ती और गरारा का कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा लुक देता है, आप बहुत ही ज्यादा सिंपल डिजाइन की कुर्ती को पतली बॉर्डर वाले गरारा के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Anarkali Kurti design latest
अनारकली कुर्तियों का लुक छोटी हाइट वाली गर्ल्स पर अच्छा लगता है। अगर आपकी भी आलिया और अनन्या जैसी छोटी है, तो आपको जरूर ही प्लेन डिडाइन वाले हल्के फ्लेयर वाला अनारकली सूट जरूर ट्राई करना चाहिए।
Sharara set latest designs
टाइट फिटिंग शरारा और शॉर्ट कट स्लीव्स या हॉल्टर नेक गले वाली कुर्तियों का डिजाइन भी बहुत बढ़िया होता है। यंग गर्ल्स शादी ब्याह में जरूर ही ऐसे सूट पहनकर जाएंगी, तो हर कोई मुडमुडकर देखता ही रहेगा। जरूर ही गर्मियों में कम हाइट वाली गर्ल्स इस तरह की कुर्ती डिजाइन्स को ऑर्गेंजा, शिफॉन, सिल्क तो चिकनकारी पैटर्न में सिलवा सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited