Kurti for Short Height Girls: गर्मियों में छोटी हाइट की गर्ल्स पहने ऐसी डिजाइन की कुर्तियां, देखें लेटेस्ट कुर्ती-सलवार कलेक्शन

Kurti for Short Height Girls (कुर्ती डिजाइन लेटेस्ट): गर्मियों में ट्रेडिशनल लुक के लिए कम हाइट वाली गर्ल्स ऐसी डिजाइन की नई नई कुर्तियां पहन सकती हैं। यहां देखें लेटेस्ट शरारा से लेकर प्लाजो, अनारकली तक की बढ़िया, नई डिजाइन्स।

Kurti for short height girls

Kurti for Short Height Girls (कुर्ती डिजाइन लेटेस्ट): ऑफिस से लेकर शादी-पार्टी तक में ट्रेडिशनल लुक के लिए सूट एकदम कमाल लगते हैं। कैजुअल, फॉर्मल तो रॉयल एलिगेंट लुक के लिए गर्मियों में खासतौर से ऐसी डिजाइन्स के सूट बेस्ट हो सकते हैं। अब अगर कम हाइट वाली गर्ल्स अपने लिए कोई बढ़िया सा सूट तलाश रही हैं, तो आप आलिया-कियारा से लेकर पाकिस्तान की इकरा, हानिया तक का कुर्ती कलेक्शन खंगाल सकती हैं। यहां देखें लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन्स, जो कम हाइट वाली गर्ल्स पर खूब जचेंगी और आपको लंबा लुक देने के लिए भी परफेक्ट रहेंगी।

कुर्ती डिजाइन लेटेस्ट, Best Kurti designs for Short Height Girls

Latest Kurti designs

टाइट फिटिंग की ए लाइन कुर्तियों में फिगर पतला और लंबा लगता है। ऐसे में कम हाइट वाली गर्ल्स पाकिस्तानी इकरा अजीज जैसी ये कुर्ती पहन सकती हैं। ऐसी स्ट्रेट ए लाइन कुर्तियां लेगिंग्स या स्ट्रेट पैंट्स के साथ काफी जमा ठमा लुक देती हैं।

Plazo design latest

प्लाजो के साथ वाली ये कुर्तियां भी काफी एलिगेंट और क्लासी लुक देती हैं। सीधे कट वाली तो डीप वी नेक के गले वाली कुर्तियों में भी रूप खूब उभर कर आता है। वहीं मोनोक्रॉमैटिक कलर थीम शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए बना है।

End Of Feed