Labour day Quotes in Hindi: मेहनत उसकी लाठी है.. मजदूर दिवस पर ऐसे करें लेबर्स का सम्मान, देखें लेबर डे कोट्स इन हिंदी
Labour day Quotes in Hindi (लेबर डे 2024 कोट्स): मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से हर साल 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाते हैं। इस खास दिन को आपको आस पास के श्रमिक वर्ग के लिए खास बनाने के लिए यहां देखें लेबर डे कोट्स, मजदूर दिवस की शुभकामना।
Labour Day 2024 Quotes in Hindi
Labour day Quotes in Hindi (लेबर डे 2024 कोट्स): श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोगों को उनकी मेहनत और लगन के लिए सम्मान प्रदान करने हेतु हर साल वैश्विक स्तर पर मजदूर दिवस बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। बेशक ही मजदूरों के बिना इस देश का विकास और बेहतर निर्माण करना असंभव है। हालांकि इस समाज का अहम हिस्सा होने के बावजूद मजदूरों की हालत काफी खराब है। इसलिए ही श्रमिकों की स्थिति में सुधार लाने, जागरुकता फैलाने एवं उनके प्रति सम्मान की भावना लाने के लिए ही हर साल मई माह में मजदूर दिवस सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में मजदूर दिवस पर आप भी ये मैसेज और कोट्स पढ़ व अपने अपनों के साथ शेयर कर मजदूरों का सम्मान कर सकते हैं। देखें लेबर डे कोट्स, विशेज, मैसेज, शायरी, व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी।
मजदूर दिवस कोट्स, Labour Day Quotes, Wishes in Hindi
1. अमीरी में अक्सर अमीर,
अपने सुकून को खोता है,
मजदूर खा के सूखी रोटी,
बड़े आराम से सोता है..
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
2. उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है.
मजदूर दिवस की बधाई
3. मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं,
यह कहने में मुझे शर्म नहीं,
अपने पसीने की खाता हूं,
मैं मिटटी को सोना बनाता हूं..
Labour day Wishes
4. अगर इस जहान में मजदूर का न होता नामो निशान,
तो फिर न बनता हवा महल और न होता ताज महल..
Majdoor shayari in hindi
Labor day Quotes in Hindi
5. मेहनत उसकी लाठी है,
मजबूती उसकी काठी है,
विकास की वो नींव है,
उसका जीवन सीख है.
Labour Day Quotes
6. भगवान ने हमें काम करने के लिए भेजा है
और जीवन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक
हमें भगवान काम देना बंद नहीं करता।
मजदूर दिवस की बधाई !
7. मेहनत एक मात्र प्रार्थना है
जिसका फल एक ना एक दिन
प्रकृति जरुर देती है।
मजदूरों की ऐसी ही मेहनत को सलाम..
Labour Day Wishes
8. इस शहर में मजदूर जैसा दर-बदर कोई नहीं,
जिसने बनाएं सबके घर
उसका कोई पक्का घर नहीं !
Happy Labor Day !
9. जिन लोगो को अपने परिश्रम पर विश्वास होता है
वे लोग कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते है !
श्रमिक दिवस की बधाई !
10. कोई खेत में है कोई दफ्तर में,
कोई नौकर में कोई अफसर में,
मजदूर हैं सब मजदूर यहां,
कोई हर दिन है कोई अवसर में !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited