Labour day Quotes in Hindi: मेहनत उसकी लाठी है.. मजदूर दिवस पर ऐसे करें लेबर्स का सम्मान, देखें लेबर डे कोट्स इन हिंदी

Labour day Quotes in Hindi (लेबर डे 2024 कोट्स): मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से हर साल 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाते हैं। इस खास दिन को आपको आस पास के श्रमिक वर्ग के लिए खास बनाने के लिए यहां देखें लेबर डे कोट्स, मजदूर दिवस की शुभकामना।

Labour Day 2024 Quotes in Hindi

Labour day Quotes in Hindi (लेबर डे 2024 कोट्स): श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोगों को उनकी मेहनत और लगन के लिए सम्मान प्रदान करने हेतु हर साल वैश्विक स्तर पर मजदूर दिवस बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। बेशक ही मजदूरों के बिना इस देश का विकास और बेहतर निर्माण करना असंभव है। हालांकि इस समाज का अहम हिस्सा होने के बावजूद मजदूरों की हालत काफी खराब है। इसलिए ही श्रमिकों की स्थिति में सुधार लाने, जागरुकता फैलाने एवं उनके प्रति सम्मान की भावना लाने के लिए ही हर साल मई माह में मजदूर दिवस सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में मजदूर दिवस पर आप भी ये मैसेज और कोट्स पढ़ व अपने अपनों के साथ शेयर कर मजदूरों का सम्मान कर सकते हैं। देखें लेबर डे कोट्स, विशेज, मैसेज, शायरी, व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी।

मजदूर दिवस कोट्स, Labour Day Quotes, Wishes in Hindi

1. अमीरी में अक्सर अमीर,

अपने सुकून को खोता है,

मजदूर खा के सूखी रोटी,

बड़े आराम से सोता है..

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

2. उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,

End Of Feed