Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शेयर करें ये टॉप 10 कोट्स, यहां देखें शास्त्री जयंती के शुभकामना संदेश और फोटोज
Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: आज गांधी जंयती के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। हर साल की तरह इस साल भी शास्त्री जी की जयंती धूम धाम से मनाई जा रही है। ऐसे में इस खास मौके पर अपनों को इन संदेशों, कोट्स, मैसेज, फोटोज के जरिए लाल बहादुर शास्त्री जयंती की बधाई दें।
Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता लाल बहादुर शास्त्री का जन्मोत्सव हर साल 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री जयंती के रूप में मनाया जाता है। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपनी ईमानदारी, नेतृत्व और "जय जवान जय किसान" का प्रसिद्ध नारा देने वाले शास्त्री जी ने आधुनिक भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी, ईमानदारी से भरा रहा। आजादी की जंग के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी, महज 17 साल की उम्र में उन्हें जेल जाना पड़ा था। वह एक ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने अपने पद से लाभ लिया नहीं, बल्कि सरकार और देश को सेवा दी। लाल बहादुर शास्त्री के विचार अनमोल थे। ऐसे में जब हर साल की तरह इस साल भी 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई जा रही है तो इस खास मौके पर आप ये कोट्स, मैसेज, शायरी भेजकर अपनों को लाल बहादुर शास्त्री जयंती की बधाई दे सकते हैं। आइये यहां देखते हैं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के स्पेशल कोट्स और मैसेजेज-
Lal Bahadur shastri Jayanti Wishes in Hindi
1. सादगी थी आंखों में, लिहाज़ से बड़े देसी थे,
तालीम थी बड़ी, देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे।
लाल बहादुर शास्त्री जयंती की हार्दिक बधाई!
lal bahadur shastri wishes
2. किसान और जवान की जय कहने वाले,
हिंदुस्तान के नेता थे वो बड़े मतवाले।
लाल बहादुर शास्त्र जयंती पर शत्- शत् नमन!
3. कद था उनका छोटा, पर चरित्र था विशाल।
लाल बहादुर शास्त्री थे भारत माता के लाल।।
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. आज़ादी की रक्षा केवल
सैनिकों का काम नहीं है
पूरे देश को मज़बूत होना होगा।
लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं!
lal bahadur jayanti
5. ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो देश का नाम करते हैं
इसलिए हम, लाल बहादुर शास्त्री जी का सम्मान करते हैं।
लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं!
6. भारत मां के लाल, जिसकी बहादुरी पर सबको नाज़ है,
ऐसे ही लाल बहादुर शास्त्री जी की ज़रूरत भारत को आज है।
लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं!
7. देश में श्वेत क्रांति के सपने को किया साकार,
लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया प्रगतिशील भारत को नया आकार।
लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नमन!
8. जय जवान जय किसान’ ने बदल दिया ये हिंदुस्तान
भारत माँ का वीर सपूत, शास्त्री जी थे शांतिदूत।
लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नमन!
9. भारत मां का वह सपूत था दुलारा,
जिसने दिया जय जवान जय किसान का नारा।
लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नमन!
shastri jayanti
10. लाल बहादुर के दृढ़ अनुशासन से,
‘पाक’ हिन्द से हारा था,
“जय जवान जय किसान”
यह इनका ही तो नारा था।।
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited