Bangles Design Latest: सावन की साड़ी संग खूब जचेंगी ऐसे डिजाइन की चूड़ियां.. देखें लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन, चूड़ी कंगन फोटो
Bangles Design Latest: सावन मास के दूसरे सोमवार के जश्न को और खास बनाने के लिए भगवान शिव और मां शक्ति के मिलन की बेला पर साज श्रृंगार कर कर सकते हैं। सावन की साड़ी संग पहनने के लिए यहां देखें लेटेस्ट सुहाग चूड़ी कंगन फोटो, लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन, चूड़ी सेट।
Sawan 2024 Latest Bangles Design
Bangles Design Latest: सावन का शुभ महीना चल रहा है और सावन मास में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के साथ साथ घर की महिलाओं और सुहागिनों द्वारा साज श्रृंगार करने का भी खूब महत्व होता है। श्रृंगार में सिंदूर और खासतौर से हरी लाल चूड़ियां पहनना बहुत शुभ होता है। ऐसे में अगर आप भी सावन में खास श्रृंगार करना चाहती हैं, तो ये नए डिजाइन की चूड़ियां पहनना बेस्ट हो सकता है। यहां देखें सावन की साड़ी तो शादी ब्याह में खनकाने के लिए लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन सेट, चूड़ी की डिजाइन, कंगन फोटो, सावन 2024 चूड़ी सेट, हरी चूड़ियों की डिजाइन नई, सावन के लिए नए डिजाइन की बैंगल्स।
Sawan 2024 Latest Bangles Design Chudi Photo
Metal Bangles Design
डेली वियर से लेकर सावन में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करने के लिए मैटल की ऐसे रंग वाली चूड़ियां वाकई बहुत ही ज्यादा बढ़िया लुक देती हैं। ऐसे स्टाइल की हल्के चमक वाली बैंगल्स इन दिनों काफी फैशन में भी है। हरे रंग की आउटफिट के साथ आपको जरूर ही ऐसी बैंगल्स स्टाइल करनी चाहिए।
Lakh Chudi Set
नए के साथ साथ ट्रेडिशनल स्टाइल के मिक्स वाली कोई चूड़ी पहननी है, तो ये लाख स्टाइल की बैंगल्स का डिजाइन भी काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आप ऐसी चूड़ियों को कंट्रास्ट की बाकि बैंगल्स के साथ बढ़िया सेट बनाकर पहन सकती हैं।
Diamond Emerald Bangles
इन दिनों नए और रॉयल लुक वाले फैशन में नीता अंबानी जैसी डायमंड और एमरल्ड स्टाइल की बैंगल्स का खूब ट्रेंड है। अगर आप भी किसी साड़ी, लहंगे या सूट संग कमाल का लुक रिक्रिएट करना चाहती हैं। तो इस स्टाइल के चूड़ी, कंगन अपने कलेक्शन में जरूर एड कर लें।
Glass Bangles
सिंपल लेकिन एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करना है, तो कांच की चूड़ियों की स्टाइल एकदम ही बेस्ट है। कंट्रास्ट की ड्रेस के साथ भी आप ऐसे चटक हरे सुहाग के रंग की कांच वाली चूड़ियां पहन सकती हैं।
Sawan 2024 Bangles design
यंग गर्ल्स के लिए स्टाइलिश पल्स ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसे नियॉन ग्रीन रंग की वेलवेट स्टाइल की चूड़ियां भी बेहतरीन होती हैं। जरूर ही आपको इस सावन सुहाग के हरे रंग की ऐसी नए डिजाइन वाली चूड़ियां फ्लॉन्ट करनी ही चाहिए। सावन के साथ बाकि दूसरे ओकेजन्स पर भी ऐसा ट्रेडिशनल लुक अच्छा लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited