Bangles Design Latest: नवरात्रि की साड़ी-लहंगे संग खूब जचेंगी ऐसे डिजाइन की चूड़ियां.. देखें लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन, चूड़ी कंगन फोटो

Bangles Design Latest: नवरात्रि शुरु होने वाली है, और त्योहार वाले सीजन में अगर आप भी सजना संवरना चाहते हैं। तो डांडिया रास के श्रृंगार के साथ ऐसी प्यारी प्यारी चूड़ियां खूब सुंदर लगेंगी। नवरात्रों में पहनने के लिए यहां देखें लेटेस्ट सुहाग चूड़ी कंगन फोटो, लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन, चूड़ी सेट।

Navratri 2024 Latest Bangles Design

Bangles Design Latest: नवरात्रि का जश्न भरा त्योहार शुरू होने वाला है, इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से आरंभ होगी। और नवरात्रि में माता रानी के पूजन के साथ साथ सुहाग श्रृंगार का भी खास महत्व होता है। गार में सिंदूर और लाल- हरी चूड़ियां पहनना बहुत शुभ होता है। ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि में खास श्रृंगार करना चाहती हैं, तो ये नए डिजाइन की चूड़ियां पहनना बेस्ट हो सकता है। यहां देखें नवरात्रि की साड़ी तो शादी ब्याह में खनकाने के लिए लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन सेट, चूड़ी की डिजाइन, कंगन फोटो, सावन 2024 चूड़ी सेट, हरी चूड़ियों की डिजाइन नई, नवरात्रि के लिए नए डिजाइन की बैंगल्स।

Navratri 2024 Latest Bangles Design, Chudi Photo

Metal Bangles Design

नवरात्रि के डांडिया रास तो शादी पार्टी में सिंपल स्टाइलिश लुक के लिए ये मिंट ग्रीन रंग की मैटल की चूड़ियां पहनना बेस्ट हो सकता है। गर्ल्स पर ऐसी नई रंग की चूड़ी अच्छी लगती है, आप ये इंग्लिश कलर वाली चूड़ियां लहंगे तो साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Lakh Chudi Set

सोने की बारीक चूड़ी तो ऐसी डिजाइन की लाख की चूड़ियां भी नवरात्रि श्रृंगार के साथ बहुत प्यारी लगेगी। आप ऐसी चूड़ियां नवरात्रि की कुर्ती के साथ भी पहनेंगी तो खूब ट्रेडिशनल लुक आएगा।

End Of Feed