Latest Blouse Design: छप्पर फाड़ डिमांड में है ऐसी डिजाइन के ब्लाउज.. सादी साड़ी संग भी पहन लिए तो लगेंगी सुपरहिट

Latest Blouse Design (लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन): साड़ी पहनने की शौकीन हैं और पुरानी साड़ियों संग भी स्टाइलिश नया लुक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो ये नई डिजाइन के ब्लाउज सिलवाना एकदम बेस्ट हैं। देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन, ब्लाउज डिजाइन नई, ब्लाउज बैक डिजाइन फोटो।

Blouse Design Photo Latest

Latest Blouse Design (लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन): शादी-पार्टी से लेकर किसी भी व्रत-त्योहार पर बेहतरीन देसी लुक फ्लॉन्ट करने के लिए अगर आप भी साड़ी पहनती हैं, तो आपको ये ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन्स एकदम बढ़िया लगेंगी। नए और क्लासी स्टाइल के ब्लाउज आप अपनी पुरानी साड़ी के साथ भी पेयर अप करके बहुत ही रॉयल लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इन दिनों ट्यूब से लेकर एलिगेंट स्वीटहार्ट नेक तक के ब्लाउज की खूब फैशन है। ऐसे में अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो यहां देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन फोटो, ट्रेन्डिंग ब्लाउज डिजाइन नई, ब्लाउज स्टिचिंग।

Blouse Design Photo Latest Trending Collection

Latest Blouse Design

ट्यूब ब्लाउज इन दिनों सबसे ज्यादा फैशन में हैं, हॉट और फिल्मी लुक के लिए अगर आप साड़ी के साथ ऐसा ट्यूब ब्रालेट लुक का ब्लाउज स्टाइल करेंगी तो गजब लगेगा। आप ऐसे ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ अलग अलग ड्रेपिंग स्टाइल्स फॉलो कर पहन सकती हैं।

Blouse Back design Photo

बोट नेक स्टाइल वाला ये हल्की लंबी स्लीव्स पैटर्न का ब्लाउज का डिजाइन भी एकदम कमाल का है। सावन या हरियाली तीज के मौके पर सुहागिन ऐसी लाल साड़ी संग कातिल बैक लुक वाला ये ब्लाउज जरूर ट्राई करके देखें। वी शेप की खिड़की लुक का ये डोरी पैटर्न ब्लाउज वाकई ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश भी है।

End Of Feed