Latest Dupatta Design: खूब फैशन में हैं ऐसी ऐसी डिजाइन के दुपट्टे, आलिया वाला स्टाइल देख जल-भुन जाएगी पड़ोसन भी..
Latest Dupatta Design (दुपट्टे की डिजाइन नई): ट्रेडिशनल वियर पहनने का शौक है और कुर्ती के साथ कोई नए डिजाइन का बढ़िया सा दुपट्टा स्टाइल करना है, तो गर्मियों के मौसम के लिए ये वाले कुर्ती दुपट्टा सेट एकदम कमाल रहेंगे। देखें लेटेस्ट दुपट्टा कुर्ती डिजाइन्स, चुन्नी दुपट्टा डिजाइन फोटो।
Latest Dupatta designs for summer
Latest Dupatta design (दुपट्टे की डिजाइन नई): ऑफिस में कम्फर्ट के लिए तो किसी शादी पार्टी में देसी ट्रेडिशनल लुक के लिए भी कुर्ती तो दुपट्टों का फैशन कभी फेल नहीं होता है। खासतौर से गर्मियों के मौसम में सिंपल की कुर्ती के साथ प्यारा सा दुपट्टा सेट कर आप भी फिल्मी अंदाज में अदाएं बिखेर सकती हैं। कुर्ती कैसी भी हो आपके दुपट्टे का डिजाइन बोरिंग सी कुर्ती में भी चार चांद लगा देगा। तो अगर आप भी खूब फैशन ट्रेंड्स फॉलों करती हैं तो ये देखें दुपट्टा के लेटेस्ट डिजाइन्स, जो आप किसी भी कुर्ती संग पहनकर बेहतरीन लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आलिया से लेकर करीना तक के ये फिल्मी अंदाज वाले दुपट्टा डिजाइन्स हर किसी को पसंद आएंगे। ये रही लेटेस्ट दुपट्टा डिजाइन नई, दुपट्टा डिजाइन फोटो, जिन्हें गर्मियों के मौसम में पहनना तो एकदम ही बेस्ट है।
यह भी पढ़ें: UP की तंग गलियों में मिलती हैं ऐसी वर्ल्ड फेमस साड़ियां, देखें उत्तर प्रदेश की बेस्ट साड़ी.. कीमत और देखभाल के तरीके
लेटेस्ट दुपट्टा डिजाइन नई फोटो, Latest Dupatta design
Latest dupatta design
नेट के ऐसे दुपट्टे हर तरह की कुर्ती के साथ बेहतरीन लुक देते हैं। यंग गर्ल्स से लेकर लेडीज ऐसे बेसिक लुक वाले दुपट्टे को कुर्ती तो लहंगा चोली के साथ भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं। नेट के दुपट्टे बहुत ही लाइट वेट होते हैं तो इन दुपट्टो का लुक भी काफी अच्छा आता है। आप थोड़े वर्क वाला दुपट्टा भी अपनी पसंद के हिसाब से ट्रेडिशनल लुक में सेट कर सकती हैं।
Dupatta for summer
गर्मियों में कुर्ती के साथ कोई लंबी सी चुन्नी-दुपट्टा कैरी नहीं करना है, तो लेटेस्ट कॉटन, चिकनकारी से लेकर ऑर्गेंजा तक के ऐसे स्टॉल दुपट्टे बढ़िया लुक देंगे। आप इन्हें अलग अलग तरीके से ड्रेप कर सकती हैं। ऑफिस वाली गर्ल्स कुर्ती प्लाजो के साथ दीपिका वाले अंदाज में स्टॉल सेट करेंगी तो बढ़िया बॉसी लुक आएगा।
Chikankari Dupatta
गर्मियों के मौसम में चिकनकारी कुर्तियां ही नहीं बल्कि चिकनकारी फैब्रिक के दुपट्टे भी बहुत ही ज्यादा कमाल का लुक देते हैं। हल्के थ्रेडवर्क वाले ऐसे दुपट्टे आप किसी भी सिंपल कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर से इन दिनों ऐसे पैटर्न में पेस्टल कलर की चुन्नियों का खूब फैशन चल रहा है।
Organza Kurti dupatta set
ऑर्गेंजा का भी इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है। आलिया-करीना और सोनम तीनों की ही ऑर्गेंजा फैब्रिक की चुन्नियों का पैटर्न और निखार बहुत ही अनोखा है। ऐसे लुक के दुपट्टे गर्मियों में एकदम कूल और स्टाइलिश लुक देंगे। आप कंट्रास्ट पैटर्न में भी ऐसी वाली चुन्नी स्टाइल कर सकती हैं।
Bandhani Chunni design latest
हैवी ट्रेडिशनल लुक के लिए बांधनी पैटर्न के दुपट्टे भी कमाल लगते हैं। सिंपल से कुर्ते के साथ आप ऐसे एलिगेंट देसी लुक वाली चुन्नियां जरूर कैरी करें। जरूर ही आपको गर्मियों के लिए इन डिजाइन्स में से अपनी पसंद का दुपट्टा जरूर कुर्ती के साथ ट्राई करना ही चाहिए। मौसम के हिसाब से कॉटन, फुलकारी के दुपट्टे भी बढ़िया खिला खिला लुक देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited