Latest Jija Sali Jokes in Hindi: साली को देख जीजा ने सास से पूछा ये अतरंगी सवाल, सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, देखें लेटेस्ट जीजा साली जोक्स इन हिंदी
Jija Sali Jokes in Hindi (जीजा साली जोक्स हिंदी में): जीजा और साली का रिश्ता मस्ती और शरारत से भरा हुआ रहता है। इस रिश्ते में थोड़ी बहुत नोंकझोक के साथ बातों से छेड़खानियां भी होती है। अगर आप भी जीजा साली पर मजेदार चुटकुलों की तलाश कर रहे हैं तो यहां पढ़िए लेटेस्ट जीजा साली जोक्स हिंदी में, जीजा साली चुटकुले फॉर व्हाट्सऐप, जीजा साली कॉमेडी।
Jija Sali Chutkule in hindi for WhatsApp
Jija Sali Jokes in Hindi (जीजा साली जोक्स हिंदी में): शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि उनके परिवारों का भी मेल होता है। इसी बनते रिश्ते में एक अनोखा बंधन जन्म लेता है जो कि जीजा और साली का होता है। जीजा और साली के मजाक-मस्ती होना बेहद आम बात होती है। आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम सभी कही न कही हंसना भूल जाते हैं। इसी नाते आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लेटेस्ट जीजा साली जोक्स, चुटकुले फॉर व्हाट्सऐप और मजेदार कॉमेडी लेकर आये हैं, जो आपको हंसाने के साथ-साथ मजे भी दिलाएगी। इन जोक्स को आप अपनी साली के साथ-साथ फैमिली के व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी भेज सकते हैं।
Latest Jija Sali Jokes in Hindi (लेटेस्ट जीजा साली जोक्स हिंदी में):
1. अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था,
जीजा- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो...
साली - जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा- अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो? आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली- फोटोशॉप ...
जीजा बेहोश
2. साली- जीजा जी आपको जीवन में क्या चाहिए?
जीजा- पैसा।
जीजा जी- पैसे को साइड में रखो, अब बताओ क्या चाहिए?
जीजा जी- साइड में रखे पैसे।
जीजा जी की बात सुनकर साली साहिबा हैरान रह गई।
3. साली (अपने जीजा जी से) – मेरे ऊपर हरी साड़ी कैसी लग रही है ?
जीजा – मुझे तो ऐसा लग रहा है, जैसे हरी घास पर भैस चर रही हो।
4. साली – अच्छा जीजू एक बात बताओ…
ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता हैं ?
जीजा – क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं
जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है।
5. साली – जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे ?
जीजा – जी, छिपकली बनूंगा ।
साली – वो क्यों ?
जीजा – क्योंकि, आपकी बहन सिर्फ छिपकली से ही डरती है।
6. जीजा – तुम लड़कियां इतनी ब्यूटीफुल क्यों होती हो ?
साली – क्योंकि, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
जीजा – आप बोल तो ऐसे रही हो, जैसे हमें तो मजदूरों ने ठेके पर बनाया है।
7. साली और घरवाली में बस इतना अंतर है कि
साली जूते को छुपाती है तो घरवाली जूते से मारती है।
8. जीजा- इतनी देर से तुम क्या सोच रही हो?
साली- जानते हैं कल रात की आंधी में एक टी-शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
जीजा- तो इसमें क्या हुआ?
साली- सोच रही हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं…!!
9. साली अपने जीजा से : प्यार कब होता है ?
जीजा: प्यार तब होता है जब राहू, केतु, और शनि की दशा खराब हो, आपका मंगल कमजोर हो और भगवान मजे लेने के मूड में हों|
10. साली को देखकर जीजा ने ना जाने क्या सोचा…
और मन ही मन सास ससुर से पूछ डाला….
सुनो ससुर जी…
आपके यहां रसगुल्ला था तो हमें दहीबड़ा क्यों पकड़ा दिया।
11. साली: जीजू, आप मुझे अपनी शादी के फोटो क्यों नहीं दिखाते?
जीजा: अरे साली जी, वो तस्वीरें देख-देखकर मैं तो वैसे ही डर जाता हूँ!
साली: ऐसा क्यों?
जीजा: क्योंकि हर फोटो में तुम्हारी दीदी के चेहरे पर वही खतरनाक स्माइल है, जैसे मुझे फंसाने के बाद वो प्लान बना रही हों!
12. जीजा: साली जी, तुम्हारी दीदी को कौन सी चाय पसंद है?
साली: क्यों जीजू, आप उनके लिए चाय बनाओगे?
जीजा: नहीं, साली जी, मैं बस ये जानना चाहता हूं कि जब वो मुझसे नाराज होती है, तो कौन सी चाय पीकर इतनी कड़वी बातें करती हैं!
डिस्केमर-
आज ही इन मजेदार चुटकुलों को अपने फैमली और दोस्तों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजें। ये सभी लेटेस्ट पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी और हसबैंड वाइफ चुटकुले मनोरंजन और मजाक के लिए हैं। कृपया इसे व्यक्तिगत रूप से न लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
मेधा चावला author
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited