होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Blouse designs for Lehenga: दुल्हन से लेकर सखी-सहेलियों तक के लहंगों पर खूब जचेंगे ऐसी डिजाइन के ब्लाउज, देखें लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन

Blouse designs for Lehenga (लहंगा ब्लाउज डिजाइन फोटो): लेटेस्ट डिजाइन के लहंगों के साथ ऐसे फिल्मी डिजाइन के ब्लाउज एकदम जबरदस्त लगते हैं। ब्राइड्स से लेकर शादी-पार्टी में जा रहे मेहमान देखें ये लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन फोटो।

Latest Lehenga Blouse designsLatest Lehenga Blouse designsLatest Lehenga Blouse designs
Latest Lehenga Blouse designs

Blouse designs for Lehenga (लहंगा ब्लाउज डिजाइन फोटो): सूट-साड़ी के साथ साथ लहंगों का क्रेज भी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होगा। अगर आपको भी खूबसूरत डिजाइन के लहंगे स्टाइल करने का शौक है, तो लहंगों के साथ पहनने के लिए ये वाली फिल्मी डिजाइन्स के ब्लाउज एकदम ही बढ़िया लुक देंगे। ब्राइडल से लेकर केजुअल पार्टीज तक में लहंगे के साथ पहनने के लिए ब्लाउज की ये डिजाइन हर किसी को बेहद पसंद आएगी। देखें लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन फोटो, ब्लाउज डिजाइन नई।

Latest Lehenga Blouse designs Photo

Sara Ali Khan Lehenga Blouse designsSara Ali Khan Lehenga Blouse designsSara Ali Khan Lehenga Blouse designs

Sara Ali Khan Lehenga Blouse designs

सारा अली खान का लहंगा ब्लाउज कलेक्शन बेशक काफी ट्रेंडिंग है, आप किसी भी तरह के लहंगे के साथ सारा जैसा कट स्लीव्स का प्रिंसेस लुक वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। हॉल्टर नेक के साथ साथ ये रफल टॉप जैसा ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Janhvi Kapoor Blouse designs

जान्हवी कपूर का ये पर्ल्स से लदा हुआ स्कूप नेक का ब्लाउज भी काफी वायरल हुआ था। किसी भी तरह के लहंगे के साथ आप ऐसा ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह के ब्लाउज साड़ियों पर भी अच्छा लुक देते हैं। इसी के साथ साथ जान्हवी का हॉट लुक डोरी वाला ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है।

End Of Feed