Madhubani Saree For Summer: कॉटन और शिफॉन नहीं, गर्मियों में पहनें लेटेस्ट मधुबनी प्रिंट साड़ियां, सईयां जी भी होंगे फिदा

Madhubani Saree For Summer: गर्मियों में पार्टी-फंक्शन में पहनने के लिए कॉटन या शिफॉन नहीं, बल्कि मधुबनी साड़ियां बेस्ट हैं। ये साड़ियां खूबसूरत प्रिंट में आती है और इनका फैब्रिक भी कंफर्टेबल होता है।

Madhubani Saree For Summer Season

Madhubani Saree For Summer: साड़ी का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है। लेकिन अब जब मौसम गर्मियों का है तो भारी और हैवी फैब्रिक वाली साड़ियां महिलाओं के लिए जी का जंजाल बन जाती हैं। ऐसे में शादी-पार्टी में भी गर्मी से राहत के लिए महिलाएं हल्की कॉटन या शिफॉन की साड़ियां कैरी कर लेती हैं। इसलिए आज हम आपको एक बिहारी साड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिसे कैरी करना भी बेहद आसान है। आप कुछ नया लुक ट्राई करने के लिए मधुबनी प्रिंट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें लुक परफेक्ट लगेगा। इसमें आपको डिजाइन भी काफी सारे मिल जाएंगे।

1) दुर्गा मधुबनी प्रिंट साड़ीसाड़ी में अगर आपको पल्ले पर हैवी वर्क चाहिए। इसके लिए आप दुर्गा प्रिंट वाली मधुबनी साड़ी के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको पल्ले के साथ-साथ बॉर्डर पर भी दुर्गा प्रिंट मिलेगा। जिससे आपकी साड़ी हैवी लगेगी। लेकिन इस साड़ी को पहनने के बाद आपका लुक उतना ही अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस तरह की साड़ी को आप प्लेन ब्लाउज के साथ वियर करेंगी तो यह और भी अच्छी लगेगी। मार्केट में इस तरह के साड़ी डिजाइंस 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

Durga Print Madhubani Saree

2) डिटेल्ड मधुबनी आर्ट साड़ीडिटेल्ड मधुबनी प्रिंट की इस साड़ी के पल्लू या आंचल में बारीकी के साथ मधुबनी प्रिंट हुआ है। साड़ी के प्लीट्स और दूसरे भाग में मधुबनी प्रिंट बना हुआ है, साथ ही इसके आंचल में बारीकी से मधुबनी प्रिंट का काम साड़ी की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है। आंचल से सर ढकते हैं या सीधा पल्लू लेकर साड़ी पहनते हैं, तो डिटेल्ड में हुए मधुबनी आर्ट की बारीकी आपके सुंदरता को दोगुना करती है। मार्केट में इस तरह के साड़ी डिजाइंस 1000 से 3000 रुपये में मिल जाएंगे।

Detailed Madhubani Art Saree

3) ज्योमेट्रिकल पैटर्न मधुबनी साड़ीमुधबनी साड़ी पहनना अगर आपको पसंद है तो इसके लिए आप ज्योमेट्रिकल पैटर्न वाले प्रिंट को ट्राई कर सकती हैं। इसमें पूरी साड़ी में यह प्रिंट आता है। जिससे साड़ी दिखने में हैवी लगती है। लेकिन जब आप इसे वियर करेंगी तो यह आसानी से बंध जाएगी। साथ ही आपको ऊपर पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें कलर के आपको काफी सारे अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें स्टाइल करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। मार्केट में इस तरह के प्रिंट की साड़ी 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी।

geometric print madhubani saree

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed