Multicolor Lehenga Design: शादी-पार्टी से लेकर डांडिया नाइट तक में लगेंगी एकदम पटाखा.. ट्राई करें लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन

Multicolor Lehenga Design (लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन): शादी-पार्टी में पहनने के लिए कोई लहंगे का नया डिजाइन तलाश रही हैं। तो फिर इन दिनों गजब ट्रेंड में चल रहे मल्टीकलर लहंगों के ये वाले डिजाइन्स आपके लिए एकदम ही बेस्ट हो सकते हैं। देखें लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन फोटो, हल्दी लहंगा, मेहंदी ब्लाउज।

Latest Multicolor Lehenga Blouse design

Multicolor Lehenga Design: लहंगा पहनने का शौक है और इस फेस्टिव सीजन में कोई बहुत ही शानदार तो ट्रेंडी लुक वाला लहंगा चोली पहनने का मन है। तो फिर लहंगे की ये लेटेस्ट और फिल्मी डिजाइन्स आपके मन तो जरूर ही एक झलक में पसंद आ जाएंगी। इन दिनों लेटेस्ट वायरल कलेक्शन में मल्टीकलर लहंगों का काफी ट्रेंड चल रहा है। लगभग हर बॉलीवुड हसीना भी डिजाइनर मल्टीकलर लुक वाले लहंगे ही पहन रही हैं। ऐसे में शादी-पार्टी तो खासतौर से नवरात्रि की डांडिया नाइट के लिए यहां देखें लेटेस्ट मल्टीकलर लहंगा डिजाइन, लहंगा ब्लाउज डिजाइन नई फोटो।

Latest Lehenga Blouse design for Navratri 2024

Latest Lehenga Design

लहंगे की एकदम लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन में ये वाला पीस काफी वायरल हो रहा है। हैवी मल्टीकलर ज़री वर्क के साथ वाला ये लहंगा तो डीप वी और टैसल वर्क का ब्लाउज भी बेहद प्यारा लग रहा है। जरूर ही इस फेस्टिव सीज़न में आपको ये लहंगा लुक ट्राई करना चाहिए।

Lehenga design for Navratri

जान्हवी कपूर के ये नीला दुपट्टा और मल्टीकलर वर्क वाले लहंगा चोली ने खूब सुर्खियां बटोरी है। जान्हवी जैसे क्लासी देसी लुक के लिए आप भी ऐसा डिजाइनर लहंगा तो डोरी बैक वाला ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

End Of Feed