अगर 'S' से रखना चाहते हैं अपने बेबी का नाम, तो यहां देखें बच्चों के नामों की लिस्ट और उनका मतलब

Latest Pretty Baby Names From S: आज के इस दौर में माता-पिता अपने बच्चों का नाम कुछ हटकर रखने की सोचते हैं। कुछ माता-पिता तो अपने नाम के कुछ अक्षरों से भी अपने बच्चों का नाम रख रहे हैं।

baby names

S नाम से बच्चों के नामों की लिस्ट और उनका मतलब।

Latest Pretty Baby Names From S: आज के समय में किसी भी माता-पिता (Mother-Father) के लिए अपने आने वाले बच्चे का नाम चुनना एक बेहद कठिन काम है। माता-पिता बच्चों नाम को लेकर कई नाम चुनते हैं, लेकिन बड़ी मुश्किल में वो उसका नाम फाइनल करते हैं। दरअसल मात-पिता अपने बच्चे (Children) के जिस नाम को चुनते हैं, वह बाद में उसके स्कूल प्रमाण पत्र (school certificate) से लेकर शादी के निमंत्रण पत्र पर भी लिखा होता है।

वहीं आज के इस दौर में माता-पिता अपने बच्चों का नाम कुछ हटकर रखने की सोचते हैं। कुछ माता-पिता तो अपने नाम के कुछ अक्षरों से भी अपने बच्चों का नाम रख रहे हैं। आज हम आपको एस (S) अक्षर से बच्चों के कुछ बढ़िया नाम बताते हैं।

'A'से रखना चाहते हैं अपने बच्चे का नाम, तो यहां देखें 30 नामों की लिस्ट और उनका मतलब

पेश है एस (S) अक्षर से बच्चों के बढ़िया नाम:-
  • साधक - विजेता
  • सागरिक- एक महासागर
  • सचेतन - तर्कसंगत
  • साध्य - प्राप्त करने योग्य
  • सैलेसा - पर्वत देवता
  • सकला - परफेक्ट
  • सक्षम - शक्तिशाली
  • समर्थ - शक्तिशाली
  • सामवर्त - भगवान विष्णु
  • सम्मद - जॉय
  • सनातन - ब्रह्मा का नाम
  • संजीव - लाइफ
  • संतोसा- संतुष्टि
  • सहज - वंशानुगत
  • सहिष्णु - विष्णु
  • साहिस्ता - स्ट्रांग
  • सप्तगिरि - भगवान वेंकटेश्वर
  • सर्वेश - लॉर्ड ऑफ ऑल
  • शशांक - मून
  • सात्विक - विनम्र
  • सत्यम - सत्य, ईमानदार

Unique Indian Names: बेबी ब्वॉय और बेबी गर्ल के 30 अनोखे नाम और उनका मतलब, देखें पूरी LIST

एस अक्षर से बच्चों के नामों की इस लिस्ट से आप अपने बच्चों का नाम तय कर सकते हैं। साथ ही आपको नामों के साथ उनका मतलब भी मिलेगा। हालांकि बीते कुछ समय से बच्चों के नए नाम सुनने को मिले रहे हैं। भारत के साथ ये दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited