Shri Krishna life changing lessons: श्री कृष्ण के वो गुण जिन्हें पत्थर की लकीर मानते हैं सद्गुरु, खुद में भी अपना लें संवर जाएगी जिंदगी

Lord Krishna life changing lesson: जिंदगी संवारने की ललक लिए बैठे हैं, तो जीवन में सकारात्मकता और पराक्रम का गहरा महत्व हो सकता है। सद्गुरु जग्गी वासुदेव महाराज ने मनुष्य की ये इच्छा पूर्ण करने के लिए श्री कृष्ण के एसे पांच गुणों का व्याख्या की जो आपको जिंदगी में अपनाना ही चाहिए और बेशक उसके बाद आपकी जिंदगी संवर सकती है।

Life lesson motivational spiritual learning to take from lord krishna sadhguru preachings

Sadhguru told shri Krishna's learnings: जिंदगी में सफल होने की, सदैव खुश रहने आदि की ख्वाहिश है तो इनकी पूर्ति के लिए निर्धारित प्रयत्न करते रहना आवश्यक है। स्वयं सद्गुरु भी इसी बात की सीख देते हैं कि, अगर जिंदगी में कुछ कर दिखाना है या अपने जीवन को सफल बनाना है तो प्रयास करने के साथ साथ अपनी अध्यात्मिक क्षमताओं का भी पूरा उपयोग करें। ऐसा करने पर बेशक ही आपकी जिंदगी में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होगा। जीवन सफल बनाने के लिए सद्गुरु ने भगवान श्री कृष्ण के पांच गुणों का खूब भखान किया है, जिन्हें जिंदगी में अपनाकर आप भी अपनी जिंदगी की गाड़ी पटरी पर ला सकते हैं। यहां देखें कृष्ण भगवान की ऐसी कौन सी बातें हैं, जिन्हें सद्गुरु पत्थर की लकीर मानते हैं।

संबंधित खबरें

Life changing lessons of lord Krishna

संबंधित खबरें

हंसते हुए सारी परेशानियां हल करें

संबंधित खबरें
End Of Feed