Lal Bahadur Shastri: लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय, जानें क्यों बदला था अपना सरनेम

Lal Bahadur Shastri, लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय: साल 1928 में लाल बहादुर शास्त्री का विवाह मिर्जापुर के रहने वाले गणेशप्रसाद की बेटी ललिता से हुआ। उनकी 6 संतानें हुईं, जिसमें 2 बेटियां-कुसुम व सुमन और चार बेटे हरिकृष्ण, अनिल, सुनील और अशोक।

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय

Lal Bahadur Shastri, लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय: देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri)का जन्म 2 अक्टूबर 1904 मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय में टीचर थे। उनकी मां का नाम रामदुलारी था। परिवार में सबसे छोटे होने के कारण लाल बहादुर को परिवार के लोग नन्हें कहकर बुलाया करते थे। लाल बहादुर जब महज डेढ़ साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था।
संबंधित खबरें
पिता के निधन के बाद उनकी मां लाल बहादुर को उनके नाना हजारीलाल के घर मिर्ज़ापुर लेकर चली गयीं। ननिहाल में रहते हुए ही उन्होंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद की शिक्षा उन्होंने हरिश्चन्द्र हाई स्कूल और काशी विद्यापीठ में हुई। काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि मिलने के बाद उन्होंने श्रीवास्तव को हटाते हुए शास्त्री लगा दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed