How to do facial at home: चेहरे पर आएगा आलिया-दीपिका जैसा नूर, देखें घर पर बस 20 मिनट में फेशियल कैसे करें

Beauty tips facial at home (घर पर फेशियल कैसे करें): बारिश का मौसम चल रहा है, अब ऐसे चिपचिप वाले मौसम में बेशक ही आपकी त्वचा का हाल भी बेहाल हो ही गया होगा। तो झटपट आलिया-दीपिका जैसे फेशियल ग्लो के लिए पार्लर नहीं घर पर ही रामबाण तरीका अपनाया जा सकता है। देखें घर पर फेशियल कैसे करते हैं, और खराब मौसम में भी स्किन खूबसूरत कैसे रखें।

How to do facial at home, monsoon facial, beauty lifestyle facial

Lifestyle beauty tips how to do facial at home glowing skin makeup hacks remedies

How to do facial at home: खराब लाइफस्टाइल, खान पान की बूरी आदतें और लगातार बदलते मौसम के कारण त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर इस बारिश वाले मौसम में आपकी स्किन भी बेजान हो गई है, और फटाफट से चेहरे का निखार लौटाना चाहते हैं। तो पार्लर जाने के बजाय घर पर फेशियल कर आलिया-दीपिका जैसा निखार अनलॉक कर सकते हैं। ये रहा घर पर नेचुरल चीजो के इस्तेमाल से फेशियल करने का आसान तरीका, जिसे बताए गए नियमों के अनुसार फॉलो करने पर बेशक आपका चेहरा चांद का चमकेगा।

ये भी पढ़ें: ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

Beauty tips Facial at home

क्लीजिंग

चेहरे पर नेचुरल तरीके से चमक लाने के लिए सबसे पहले क्लीजिंग करनी बहुत जरूरी है। आप एलोवेरा जैल, शहद, खीरा आदि का यूज कर त्वचा को डीप क्लीनिंग दे सकते हैं। इससे आपके चेहरे की गंदगी साफ होगी, आप क्लीजिंग माथे से लेकर गर्दन के आस पास तक कर सकते हैं। और दो तीन मिनट तक लोशन लगाने के बाद आप अपना चेहरा साधारण पानी से धो सकते हैं।

स्क्रबिंग

चेहरे को क्लींज करने के बाद स्क्रब करना भी बहुत जरूरी है, आप घर की चीजो से ही जैसे शक्कर, कॉफी में एलोवेरा जैल मिलाकर अच्छा स्क्रब कर सकते हैं। बेशक इससे आपके चेहरे पर जादू हो जाएगा, सारे डेड स्किन सेल्स साफ हो जाएंगे और त्वचा एकदम चमकदार व जवां बन जाएगी।

फेस पैक

शानदार फेशियल ग्लो के लिए बढ़िया सा नेचुरल चीजो से बना फेस मास्क या फेस पैक लगाना बेस्ट हो सकता है। आप हल्दी, शहद, दही, खीरा, एलोवेरा आदि जैसे प्राकृतिक ग्लोइंग तत्वों का यूज कर बढ़िया फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इस फेस पैक को आप गर्दन तक जरूर लगाएं, इससे गर्दन का मैल भी साफ हो जाएगा। करीब 10-15 मिनट के लिए फेस पैक लगाने के बाद हल्के गर्म पानी से इसे थोड़ा रगड़कर धो लें।

मसाज और स्टीमिंग

चेहरे पर फेस पैक रगड़कर उतारने के बाद आपको चेहरे पर फिर से शहद, एलोवेरा और विटामिन ई की कैप्सूल का इस्तेमाल कर हल्की सी मसाज करनी होगी। ताकि त्वचा को बहुत सारा आराम मिले और उसके बाद आपको स्टीम लेनी होगी। तो आप किसी बर्तन में पानी गर्म कर एक तौलिया लपेटकर चेहरे पर स्टीम ले सकते हैं। इससे सारे पोर्स खुल जाते हैं और आपके फेशियल का रिजल्ट और बढ़िया आता है।

टोनिंग

चेहरे को नेचुरल ग्लो देने के लिए टोनिंग करना भी बहुत जरूरी है। इसलिए ये स्टेप बिल्कुल मिस न करें आप किसी कॉटन बॉल का यूज कर चेहरे को पोषण प्रदान कर सकते हैं। कॉटन बॉल पर गुलाब जल या एलोवेरा लगाएं और अच्छे से पूरे चेहरे व गर्दन पर उसे मल लें। इससे स्किन बहुत ही सॉफ्ट हो जाती है।

मॉइश्चराइज

स्किन टोन हो जाए उसके बाद उसे हल्का सा मॉइश्चराइज करना भी आवश्यक है। ऐसै में आप गजब निखार के लिए बादाम का तेल, ऐलोवेरा का जैल या कोई अन्य मॉइश्चराइजिंग तत्व लगा सकते हैं। जो बेशक आपकी स्किन संग खूब खिलता हो।

और बस इन आसान सी स्टेप्स को फॉलो कर आप घर पर फेशियल कर सकते हैं। इस तरह के फेशियल से आपको मात्र 20 मिनट में प्रोफेशनल पार्लर जैसा फील आ जाएगा और साथ ही आपकी स्किन खराब भी नहीं होगी न ज्यादा खर्च होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited