Sunder Mundriye Lohri Song Lyrics: जोर से गाएं सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा हो... देखें लोहड़ी की बोलियां, गाना
Sunder Mundriye Lyrics, Lohri 2024 Boliyan: लोहड़ी जोश और उल्लास का त्योहार है। इसे भांगड़ा और गिद्दा, स्वादिष्ट खाना, मिठाइयों और ढोल के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी मांगने और मनाने के लिए सुंदर मुंदरिए हो गाना गाते हैं। इस मौके पर बोलियां भी कही जाती हैं। यहां देखें सुंदर मुंदरिए हो के लिरिक्स हिंंदी में। ये दुल्हा भट्टी गीत के बोल भी हैं।
Lohri Song Sunder Mundriye Lyrics: नव वर्ष का पहला त्योहार लोहड़ी (Lohri) होता है। इस त्योहार को देशभर में बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 13 और 14 जनवरी दोनों ही दिन को मनाया जाएगा। ऐसे में लोहड़ी को लेकर हर तरफ धूम देखने को मिल रही है। इस त्योहार को खासतौर पर पंजाबियों द्वारा काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। पंजाब में लोहड़ी के मौके पर अलग ही धूम दिखती है। लोहड़ी के दिन शाम के समय लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं। आग जलाकर उसके इर्द-गिर्द डांस किया जाता है। इस दिन आग के पास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी भी सुनी जाती है। लोहड़ी के मौके पर 'सुंदर मुंदरिए हो' गाना भी गाया जाता है। यही गाना दूल्हा भट्टी वाला गीत भी है। यहांं देखें सुंदर मुंदरिए हो के लिरिक्स इन हिंंदी।
Lohri Song Sunder Mundriye lyrics
सुन्दर मुंदरिए
तेरा कौन विचारा
दुल्ला भट्टीवाला
दुल्ले दी धी व्याही
सेर शक्कर पायी
कुड़ी दा लाल पताका
कुड़ी दा सालू पाटा
सालू कौन समेटे
मामे चूरी कुट्टी
जिमींदारां लुट्टी
जमींदार सुधाए
गिन गिन पोले लाए
इक पोला घट गया
ज़मींदार वोहटी ले के नस गया
इक पोला होर आया
ज़मींदार वोहटी ले के दौड़ आया
सिपाही फेर के ले गया
सिपाही नूं मारी इट्ट
भावें रो ते भावें पिट्ट
साहनूं दे लोहड़ी
तेरी जीवे जोड़ी
साहनूं दे दाणे तेरे जीण न्याणे
तो आप भी इस गाने को याद करें और लोहड़ी पर खूब जोश के साथ गाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited