Lohri Wishes in Punjabi: गन्ने दा रस तो चिन्नी दी बोरी... पंजाबी में अपने वीर-परजाई नू दें लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां, देखें लोहड़ी विशेज, कोट्स इन पंजाबी

Lohri Wishes in Punjabi (लोहड़ी की शुभकामनाएं इन पंजाबी): लोहड़ी का त्योहार अपने साथ बहुत सारी खुशियां लेकर आता है, पंजाबियों के इस खास त्योहार पर आग जलाकर उसके आस पास नाच गाना होता है तो कहानी सुनाई जाती है। लोहड़ी के इस खास मौके पर भांगड़ा करना तो पंजाबी में अपने रिश्तेदारों को लोहड़ी दियां लख लख बधाई देना तो बनता है। देखें लोहड़ी विशेज इन पंजाबी, पंजाबी में लोहड़ी की शुभकामनाएं

Happy Lohri Greetings in Punjabi

Happy Lohri Greetings in Punjabi

Lohri Greetings in Punjabi (लोहड़ी की शुभकामनाएं): मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाने वाला लोहड़ी (Lohri) का त्योहार पंजाबियों का खास त्योहार माना जाता है। लोहड़ी के दिन के बाद से ही माघ मास शुरु हो जाता है, जिसके बाद से सर्दियां कम हो जाती है और दोबारा बड़े होने लगते हैं। पंजाब, हरियाणा तो दिल्ली में लोहड़ी को बहुत ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है। तो इस खास त्योहार को और खास बनाने के लिए अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को त्योहार की बधाई देना तो बनता है। वहीं अगर पंजाबी त्योहार की बधाई पंजाबी में दी जाए, तो क्या ही बात है। यहां देखें लोहड़ी के शुभकामना संदेश, लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां, पंजाबी में लोहड़ी विशेज, व्हाट्सएप मेसेज हैप्पी लोहड़ी इन पंजाबी।

लोहड़ी की शुभकामनाएं इन पंजाबी, Lohri Mubarak Images in Punjabi

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत गाओ.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां!
नाच के दिखाओं,
हसो ते हसाओं..
हैप्पी लोहड़ी की खुशियों में सारे झूमो ते गाओ..
सुंदर सुंदर मुंदरिये हो,
तेरा कौन बेचारा हो दुल्ला पठी वाला हो,
दुल्ले ती विआई हो, शेर शकर पाई हो,
कुड़ी दे जेबे पाई हो , कुड़ी कौन समेटे हो,
चाचा गाली देसे हो चाचे चुरी कुटी हो ,जिम्मीदारा लूटी हो
जिम्मीदार सुधाये हो, कुड़ी डा लाल दुपटा हो,
कुड़ी डा सालू पाटा हो, सालू कौन समेटे हो,
लोहड़ी की शुभकामनाएं
मिठ्ठा गुड के विच मिल गया,
तिलुडी पतंग ते खिल गया,
दिल हर पल सुख ते हर वेले शांति पाओ..
रब वांगू दुआ,
तुस्सी लोहड़ी नाल खुशियां मनाओ..
Happy Lohri
मेरे वालो तुहानू,
ते त्वाडे सारे परिवार नू
लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां...
फिर आ गई भांगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी..
अग दे कोल सारे आओ,
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ..
गन्ने दा रस तो चिन्नी दी बोरी,
फिर बनी उस तो मिठ्ठी मिठ्ठी रेवड़ी
रल मिल सारे खाइयां तिल दे नाल,
ते मनिए अस्सी खुशियों भरी लोहड़ी..
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri 2024!
मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहरी का यही शुभ पैगाम
हैप्पी लोहड़ी 2024!
गुड़ हम हैं और तिल हो आप
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप
हर दिन हम करते हैं आपका जाप
लोहड़ी आते और नाम आपके लेते
हो जाती है त्यौहार की शुरुआत
तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डालें रंग
हो जायें सब संग-संग और उड़ायें पतंग
लोहड़ी दे त्यौहार दियां लख लख बधाइयां
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited