Happy lohri good morning: फिर आ गई नचन दी बारी... लोहड़ी पर प्रियजनों को भेजें शानदार बधाई संदेश, देखें गुड मॉर्निंग हैप्पी लोहड़ी इमेजेस, विशेज

Happy Lohri wishes in Punjabi (लोहड़ी की शुभकामनाएं): पंजाबियों द्वारा लोहड़ी का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, लोहड़ी नए साल का पहला त्योहार भी होता है। और इसकी धूम न केवल पंजाब बल्कि देश भर में देखने को मिलती है। लोहड़ी के इस खास मौके पर अपनों को कहे हैप्पी लोहड़ी 2024, देखें लोहड़ी की शुभकामनाएं, विशेज, लोहड़ी व्हाट्सएप स्टेटस।

Lohri messages in punjabi, lohri mubarak images, happy lohri wishes  (1)

Good morning happy lohri images messages in punjabi

Lohri Mubarak Lohri wishes in hindi: लोहड़ी (Lohri) का त्योहार पंजाबियों का बड़ा त्योहार होता है, जिसे देश भर में बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी पर नाच जाने से लेकर खुले आसमान के नीचे आग जलाकर पंजाबी कहानी सुनने का बहुत महत्व होता है। लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है, इस साल 13 और 14 जनवरी दोनों ही दिनों पर लोहड़ी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा। साल का पहला त्योहार लोहड़ी आप सभी को भी बहुत बहुत मुबारक हो, लोहड़ी के इस खास दिन पर अपने वीर परजाई ते पूरे परिवार नू फेस्टिवल दियां लख लख बधाई देनी तो बनती है। ऐसे में यहां देखें हैप्पी लोहड़ी व्हाट्सएप इमेज, लोहड़ी विशेज फॉर लव, लोहड़ी की शुभकामनाएं मेसेज हिंदी में।

लोहड़ी की शुभकामनाएं, Lohri Wishes in Hindi for Whatsapp

फिर आ गयी नाचने की बारी

लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,

हो कर इकट्ठे सब आ जाओ

लोहड़ी के तुम गीत गाओ.

लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां!

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,

मेरी तरफ से आपको लोहरी का यही शुभ पैगाम

हैप्पी लोहड़ी 2024!

सूर्य को उसका तेज मुबारक

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक

हमारी तरफ से आपको

लोहड़ी मुबारक!

हैप्पी-लोहड़ी 2024!

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार

लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार

थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्या,

कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो

लोहड़ी का त्यौहार!

हवाओं के साथ अरमान भेजा है

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना

हमने सबसे पहले आपको

लोहड़ी का पैगाम भेजा है

लोहड़ी की शुभकामनाएं!

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,

नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं!

लोहड़ी की इस सुहानी सुबह की आप सभी को बहुत बहुत बधाई..

Lohri Good Morning

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार

लोहड़ी की शुभकामनाएं!

आपके और आपके परिवार के लिए लोहड़ी की ये प्यारी सुबह बहुत बहुत शुभ हो.. Happy Lohri Good Morning

लो आ गई लोहड़ी वे..

बना दी जोड़ी वे..

Happy Lohri My love

सर्दी की थरथराहट में

मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ

लोहड़ी मुबारक हो आपको

दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!

Happy Lohri 2024!

तन में मस्ती, मन में उमंग

चलो आकाश में डालें रंग

हो जायें सब संग-संग और उड़ायें पतंग

लोहड़ी का त्यौहार!

लोहड़ी के खास मौके पर अपने वीर परजाई ते पूरे परिवार नू ऐसे दें हैप्पी लोहड़ी की शुभकामनाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited