Lohri Party Ideas: अपनी लोहड़ी पार्टी में शामिल करें ये डिफरेंट स्नैक्स, फिर करें पार्टी ऑल नाइट

Lohri Traditional Dishes: नया साल आने के साथ ही पहले महीने में त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, जिसमें जनवरी माह में आने वाले लोहड़ी के त्योहार को पंजाबियों के साथ-साथ हम सभी बड़ी ही खुशी और धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस दिन शाम के समय अलाव जलाया जाता है और लोग खुशी में नाचते गाते और जश्न मनाते हैं।

लोहड़ी पार्टी के लिए क्विक एंड टेस्टी पार्टी स्नैक्स आइडियाज

मुख्य बातें
  • लोहड़ी पर जरूर बनाएं ये खास चीजें
  • लोहड़ी पार्टी में इन चीजों को शामिल करेंगे तो जश्न में नहीं आएगी कमी
  • लोहड़ी के जश्न पर झटपट बनने वाले स्नैक्स


Lohri Traditional Dishes: लोहड़ी की शाम का हर कोई इंतजार कर रहा है। वैसे तो ये पंजाबी लोगों का खास त्योहार है लेकिन अब ज्यादातर लोग इस दिन के लिए उत्साहित रहते हैं। लोहड़ी के दिन नाच और गाने के साथ साथ पारंपरिक डिशेस का भी आनंद उठाया जाता है, जो इस त्योहार का मजा दोगुना करने का काम करते हैं। इस मौके पर शाम के वक्त सभी लोग तरह-तरह के व्यंजनों और स्नैक्स का सेवन करते हैं। लेकिन हर बार अगर मेहमानों के सामने एक ही जैसी डिशेज को सर्व किया जाए तो खुद को अजीब महसूस होता है। ऐसे में आप इस दिन हेल्दी और डिफरेंट स्नैक्स को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैंं, जिसको खाकर आपके घर आए मेहमान भी आपकी तारीफ करने से नहीं थकेंगे।
संबंधित खबरें

लोहड़ी के लिए डिशेज-

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed