Lohri Recipes: लोहड़ी पर इन 5 डिशेज से लगाएं स्वाद का तड़का, थाली में जरूर करें शामिल
Lohri Recipes: जब बात त्योहार की आती है तो खाने-पीने की चीजों के बिना तो इस खास दिन का मजा ही अधूरा रह जाता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 5 ट्रडिशनल पंजाबी डिशेज और रेसिपीज के बारे में जिन्हें आपको इस बार लोहड़ी के फेस्टिवल पर जरूर ट्राई करना चाहिए।
lohri recipes in hindi
Lohri Recipes: नए साल की शुरुआत के साथ विंटर फेस्टिवल्स भी शुरू हो जाते हैं। पहला त्योहार लोहड़ी (Lohri) होता है, जिसमें खूब मजा किया जाता है। लोहड़ी एक लोक त्योहार है जो हिंदुओं, विशेष रूप से सिखों द्वारा, सर्दियों के मौसम के अंत और भारत में त्योहार कैलेंडर की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। यह पंजाब का पारंपरिक फसल उत्सव भी है। अगर आप भी लोहड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन इस मौके पर क्या बनाएं इसे लेकर कन्फ्यूज हैं तो यहां हम आपको 5 ऐसी ट्रडिशनल पंजाबी रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस मौके पर आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। ये न सिर्फ उस दिन को और ज्यादा खास बना देगा, बल्कि आपको रिश्तेदारों की काफी तारीफें बटोरने में भी मदद करेगा।
ट्राई करें ये 5 रेसिपी-
1) आटे का लड्डूयह सबसे लोकप्रिय उत्तर भारतीय डेसर्ट में से एक है। आप इन्हें केवल तीन साधारण सामग्री का उपयोग करके बना सकते हैं: आटा, गुड़ और घी। चूंकि फसल के त्योहार में गुड़ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए यह मिठाई हर किसी के लिए जरूरी है। स्वाद बढ़ाने के लिए आप इस रेसिपी में सूखे मेवे मिला सकते हैं। सिर्फ आटे के लड्डू ही नहीं, बल्कि इसकी जगह तिल और गुड़ के लड्डू भी बहुत बनाए और खिलाए जाते हैं।
2) कड़ा प्रसादलोहड़ी के मौके पर ट्रडिशनल पंजाबी डिश कड़ा प्रसाद जरूर बनाएं। यह मीठी डिश है और खाने में बेहद टेस्टी होती है। लंच में चावल के साथ राजमा और कढ़ी भी बना सकते हैं। लोहड़ी के मौके पर इन्हें बनाना त्योहार को और खास बनाता है।
3) गुड़ के मालपुएपंजाब में लोहड़ी के मौके पर गाजर का हलवा, मसाला मिल्क और गुड़ के मालपुए बनाने का ट्रडिशन है और ये काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। मालपुआ एक प्रकार का पैनकेक है, जो भोजन के अंत में परोसी गई एक मिठाई की तरह या एक नाश्ते की तरह है।
4) मक्के की रोटी और मीठे चावलइस दिन आप सरसों का साग और मक्के की रोटी जरूर बनाएं। यह एक पारपंरिक डिश है और सबको पसंद आती है। इसके साथ ही साथ मीठे चावल, मूंग दाल का हलवा और कच्ची मूली भी खाने का ट्रडिशन है।
6) गन्ने के रस की खीरकोई भी त्योहार मीठे के बिना अधूरा होता है। लोहड़ी के मौके पर गन्ने के रस की खीर बनाने का प्रचलन है। ये डिश बेहद स्वादिष्ट होती है और कम समय में बन भी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
सर्दी में हाथों की ड्राईनेस ने कर दिया है परेशान, तो इन घरेलू नुस्खे से मिलेगा आराम
सर्दी का स्वाद: शकरकंद का हलवा कैसे बनता है? आटे और गाजर की जगह सर्दियों में खाएं शकरकंद का हलवा, नहीं लगेगी ठंड तो बनी रहेगी एनर्जी
Birthday Wishes For Mother In Hindi: मां के जन्मदिन को बनाएं बेहद खास, यहां से भेजें उन्हें बेस्ट बर्थडे विशेज
December Shayari: रोते हैं जब भी हम दिसम्बर में, जम से जाते हैं ग़म दिसम्बर में.., पढ़ें माह-ए-दिसंबर पर खूबसूरत शेर
Latest Blouse Design: खूब ट्रेंड में है ऐसी डिजाइन के फिल्मी ब्लाउज.. लेटेस्ट लुक के लिए गर्ल्स झटपट कर लें ट्राई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited