Lok Sabha Election Result Shayari: यहां पढ़ें नतीजों पर मजेदार शेर, अपनों के साथ शेयर करें मतगणना शायरी
Lok Sabha Election Result Shayari: आज हजारों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। क्योंकि आज 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुए मतदान के नतीजे आने वाले हैं। एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही हैं। ऐसे में यहां पढ़ें चुनावी नतीजों पर शायरी।
Lok Sabha Election Result Shayari: सात चरणों में 543 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव परिणामों की घड़ी आ गई है। आज मतगणना की जा रही है। पूरा देश परिणाम का इंतजार कर रहा है। 97 करोड़ मतदाताओं ने 543 लोकसभा सीटों पर उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर लिया है। आखिरी चरण के चुनाव के साथ ही अलग अलग एजेंशियों की तरफ से जारी किए गए एग्जीट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। हालांकि आज ये बात साफ हो जाएगा कि किसने बाजी मारी और कौन जनता को लुभाने में असफल रहा। अब जब चुनावी मौसम है तो सोशल मीडिया पर तमाम तरह की शायरी भी वायरल हो रही है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार शायरी लेकर आए हैं जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Lok Sabha Election Result Shayari in Hindi
इरादे बाँधता हूँ सोचता हूँ तोड़ देता हूँ
कहीं ऐसा न हो जाए कहीं ऐसा न हो जाए
- हफ़ीज़ जालंधरी
जम्हूरियत इक तर्ज़-ए-हुकूमत है कि जिस में
बंदों को गिना करते हैं तौला नहीं करते
- अल्लामा इक़बाल
अन-गिनत ख़ूनी मसाइल की हवा ऐसी चली
रंज-ओ-ग़म की गर्द में लिपटा हर इक चेहरा मिला
- साजिद ख़ैराबादी
कुछ देर में ये दिल किसी गिनती में न होगा
बेताब बहुत राय-शुमारी के लिए है
- अहमद सग़ीर सिद्दीक़ी
अंजाम को पहुँचूँगा मैं अंजाम से पहले
ख़ुद मेरी कहानी भी सुनाएगा कोई और
- आनिस मुईन
अभी से पाँव के छाले न देखो
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है
-एजाज़ रहमानी
अपने अंदाज़ से अंदाज़ा लगाया सब ने
मुझ को यारों ने ग़लत कर लिया तख़मीने में
- हनीफ़ कैफ़ी
सवाल करती कई आँखें मुंतज़िर हैं यहाँ
जवाब आज भी हम सोच कर नहीं आए
- आशुफ़्ता चंगेज़ी
नतीजा एक सा निकला दिमाग़ और दिल का
कि दोनों हार गए इम्तिहाँ में दुनिया के
- एजाज़ गुल
ख़ूब नासेह की नसीहत का नतीजा निकला
हम ने अश्कों को सँभाला तो कलेजा निकला
- रहमत क़रनी
गिनती में बे-शुमार थे कम कर दिए गए
हम साथ के क़बीलों में ज़म कर दिए गए
- आलमताब तिश्ना
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
-वसीम बरेलवी
वो अपनी उम्र को पहले पिरो लेता है डोरी में
फिर उस के बा'द गिनती उम्र की दिन रात करता है
- वज़ीर आग़ा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited