Men Grooming Tips: वेडिंग या पार्टी में दिखना चाहते हैं सबसे अलग और अट्रैक्टिव? अपनाएं ये 5 ग्रूमिंग टिप्स
Men Grooming Tips: अगर आप भी हमेशा के अपने बोरिंग और पुराने लुक से परेशान हो चुके हैं और पार्टी या वेडिंग सीजन में खुद को सबसे स्टाइलिश और स्मार्ट बनाने के लिए कुछ खास ग्रुमिंग टिप्स ढूंढ रहे हैं, तो ये जबरदस्त ग्रुमिंग टिप्स आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
ये 5 ग्रूमिंग टिप्स आपको वेडिंग सीजन में दिला सकते हैं स्टनिंग लुक ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
- पुराने और बोरियत भरे स्टाइल से हो चुके हैं परेशान?
- बेस्ट लुक पाने के लिए फॉलों करें ये दबरदस्त ग्रूमिंग टिप्स
- खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए आजमाएं ये बेस्ट तरीके
Men
1- फंक्शन के हिसाब से कपड़े चुने
आम दिनों और पार्टी या किसी फंक्शन में जाने के कपड़ों में काफी अंतर होता है लेकिन कुछ लोग हर जगह एक ही लुक में पहुंच जाते हैं और वहां जाने के बाद उन्हें बेहद शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। पार्टियां मैरिज फंक्शन के अनुसार अगर कपड़े ना पहने जाए तो बड़ा ही बोरिंग छीन लेता है। इसलिए यूनिक और शानदार लुक पाने के लिए कपड़ों का सही चुनाव करना जरूरी है।
2- दाढ़ी और आइब्रो को रखे मेंटेन
कई पुरुषों को ऐसा लगता है कि उनका लुक जैसा भी है, वह पर्फेक्ट है। यह सोचना गलत नहीं है, लेकिन जगह और फंक्शन के हिसाब से हमेशा एक ही लुक होना पुराना और बोरियत फील कराता है। खूबसूरत नजर आने के लिए आइब्रो और बीयर्ड ग्रुमिंग जरूरी है। इसके लिए अपनी मूंछ और दाढ़ी को ठीक से ट्रीम करें। आइब्रो को जबरदस्त लुक देने के लिए इसे सेट कर सकते हैं और इस पर हेयर जेल को भी अप्लाई कर सकते हैं।
3- सही परफ्यूम का चुनाव
पर्सनैलिटी और हेयर स्टाइल के साथ-साथ सही परफ्यूम का चुनाव करना भी ग्रुमिंग टिप्स के अंतर्गत आता है। इसलिए एक ऐसे परफ्यूम का चुनाव करें, जो आपके पसीने की बदबू को दूर करें और ज्यादा पसीना आने से बचा सके। वहीं, तीखी महक वाले परफ्यूम से बचें।
Bollywood Trends: इनफिनिटी ब्लाउज है सेलेब्स का फेवरेट ट्रेंड, आप भी घर पर कर सकते हैं ट्राई
4- हेयर स्टाइल को ना करें इग्नोर
लुक मेंटेन करने के लिए हेयर स्टाइल अहम योगदान निभाती है। यह आपके चेहरे और स्टाइल को चार चांद लगाने का काम करती है। वेडिंग या पार्टी में जाने से पहले अपने बालों को सेट करें और शैंपू-कंडीशनर करने के बाद इन्हें अपने तरीके से स्टाइल करें । इसके बाद इन पर किसी बढ़िया क्वालिटी के हेयर जेल को लगाकर आप अपने बालों को भी स्टाइलिश दिखा सकते हैं।
5- स्किनकेयर रूटीन
सलून में बालों और दाढ़ी को सेट करवाने के साथ-साथ अपनी स्किन केयर रूटीन पर भी ध्यान देना जरूरी है। क्योंकि किसी के पास भी ऐसा कोई जादू नहीं होता है कि वह एक रात में ही गुड लुकिंग बना सके। इसलिए हमेशा अपनी स्किन को ग्लोइंग और आकर्षक दिखाने के लिए एक नियमित स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें।
शरीर को ऊपर से ध्यान देने के साथ-साथ अंदर से भी साफ-सुथरा और हेल्दी बनाए रखना जरूरी होता है। इसके लिए अपनी डाइट में सही खाद्य पदार्थों को शामिल करें और अपनी त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए लिक्विड वाली चीजों का सेवन करें। इसके साथ ही 7 से 8 गिलास पानी पीना ना भूलें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited