'किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार'..., ये हैं शब्दों के जादूगर शैलेंद्र के 5 लोकप्रिय गीत

Shailendra Death Anniversary: हिंदी सिनेमा को अनगिनत सदाबहार गीत देने वाला शैलेंद्र की आज पुण्‍यतिथि है। प्रसिद्ध गीतकार शैलेंद्र का जन्म 30 अगस्त 1923 को रावलपिंडी, पाकिस्तान में हुआ था। निधन मुंबई में 14 दिसंबर 1966 को हुआ।

Shailendra Death Anniversary: हिंदी सिनेमा को अनगिनत सदाबहार गीत देने वाला शैलेंद्र की आज पुण्‍यतिथि है। आज ही के दिन वह इस दुनिया से रुख़सत हो गए थे। शैलेन्द्र ने अपना पहला गीत वर्ष 1949 में प्रदर्शित राजकपूर की फिल्म 'बरसात' के लिए 'बरसात में तुमसे मिले हम सजन' लिखा था। इसके बाद शैलेन्द्र ने जीवन के हर फलसफे पर गीत लिखे।
1955 में आई फिल्म श्री 420 के लिए उन्‍होंने लिखा- मेरा जूता है जापानी.... इस गाने की दो लाइनें हैं, जो हर उस इंसान को प्रेरित करती हैं जो हुनर के दम पर फर्श से अर्श तक पहुंचना चाहता है-
होंगे राजे राज कुँवर,हम बिगड़े दिल के शहज़ादे है
End Of Feed