National Anthem lyrics: भारत माता की आन बान शान है राष्ट्रगान, यहां देखें पूरी लिरिक्स

National Anthem lyrics, Jana gana mana lyrics download: आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है। हर तरफ जश्न का माहौल है। ऐसे में यहां हम आपके लिए राष्ट्रगान की पूरी लिरिक्स लेकर आए हैं। ध्यान रहे राष्ट्रगान गाते वक्त आपको सावधान की स्थिति में खड़ा होना होता है। इसके नियमों का पालन करना अनिवार्य है। यहां पढ़ें राष्ट्रगान की पूरी लिरिक्स।

जन गण मन अधिनायक इन हिंदी

मुख्य बातें
  • पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम।
  • राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है राष्ट्रगान।
  • राष्ट्रगान किसी भी देश के इतिहास व परंपरा को दर्शाता है

National Anthem lyrics (राष्ट्रगान इन हिंदी): जन-गण-मन....भारत माता की आन बान शान है। यह हम भारतीयों का अभिमान है। यह देश का सबसे बड़ा धरोहर है। राष्ट्रगान को राष्ट्रप्रेम का प्रतीक माना (National Anthem lyrics) जाता है। आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में देखने को मिल रहा है। यही वह दिन है जब देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता की बागडोर में बांधने के लिए संविधान को लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस पर यदि राष्ट्रगान की बात ना की जाए, तो सबकुछ (National Anthem Of India)अधूरा होगा। किसी भी देश का राष्ट्रगान उस देश का अभिमान होता है।

संबंधित खबरें

आपको शायद ही पता होगा कि राष्ट्रगान सबसे पहले 27 दिसंबर 1911 को कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन गाया (National Anthem Of India Lyrics) गया था। राष्ट्रगान किसी भी देश के इतिहास व परंपरा को दर्शाता है, जो देश को एक अलग पहचान देने के साथ सभी देशवासियों को एकजुट करता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम आपके लिए राष्ट्रगान की पूरी लिरिक्स लेकर आए हैं, यहां आप राष्ट्रगान याद कर सकते हैं या फिर यहां से देख आप पूरा राष्ट्रगान गा सकते हैं।

संबंधित खबरें

Lyrics Of National Anthem, राष्ट्रगान लिरिक्स इन हिंदी

संबंधित खबरें
End Of Feed